23 दिसम्बर 2022 को जनता की अदालत में पेश करेंगे नीतीश तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट- मिथिलेश तिवारी
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन गोपालगंज के खिलाफ 23 दिसंबर 2022 को बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आहूत “पोल खोल-हल्ला बोल” “हिसाब तो-जवाब दो” महाधरना में जन जागरण जन संपर्क बैठक के क्रम में सिधवलिया प्रखंड के अमरपुरा,लोहिजरा,करसघाट, सुपोली,बुचेया, बखरौर, बुधसी आदि पंचायतों में बैठक कर बैकुंठपुर पूर्व विधायक सह बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने लोगों को आमंत्रित किया।
श्री तिवारी ने बताया की जब से नीतीश कुमार पल्टी मारकर महागठबंधन की सरकार बनाये हैं, तब से गुंडाराज का वापसी हुआ है l जिससे बिहार की जनता त्रस्त है। श्री तिवारी ने कहा की महागठबंधन की सरकार जबसे बिहार में बनी है ,अपराधी तो अपराध कर ही रहे हैं ,साथ ही ,नीतीश जी का शराब बन्दी भी अनगिनत हत्या कर रही है l
अभी दो दिन पहले मशरख में जहरीली शराब ने सै कडों जान ले ली और सैकड़ों परिवार को नीतीश कुमार ने अनाथ कर दिया और परिवार को मुआवजा देने के नाम पर भड़क रहे हैं शराब दिखता कही नही है लेकिन बिकता सभी जगह है और गरीब इसके शिकार हो रहे है l शराब डीलरों की लॉटरी खुल है।
मिथिलेश तिवारी ने कहा की बिहार में बेतहसा अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ,लेकिन सरकार और प्रशासन शांत बैठे हुए हैं और अपराधी अपराध करके बेलगाम घूम रहे हैं।मिथिलेश तिवारी ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अबतक जिले में कितनी घटनाएं घटी ,लेकिन आज तक किसी परिवार को न्याय नही मिला l
इस सबका हिसाब जनता आगामी 23 दिसम्बर को महाधरना के माध्यम से मांगेगी। मिथिलेश तिवारी ने कहा कि महाधरना में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल,नेता प्रतिपक्ष विधान सभा विजय सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन सहित अनेको नेता व मा० विधायक गण मौजूद रहेंगे। मौक़े पर विधानसभा प्रभारी राजू सिंह, विनय यादव, श्रीकांत सिंह,विन्देश्वर पटेल,पशुराम सिंह, मुन्ना सिंह,दुलारचंद पंडित,सुभाष तिवारी,श्रीराम मांझी, चंद्रमा महतो, सहित आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सारण में थाने से गायब हुई स्पिरिट ने ले ली 53 लोगों की जान,कैसे?
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से मिले!
राजद अध्यक्ष ने शराब से मृत पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दे मदद का दिया भरोसा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में हमें बच्चों के जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताना है,कैसे?