भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे- अमित शाह

भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे- अमित शाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सूबे में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे हैं. पटना के पालीगंज में जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की तरफ से इस जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में लोगाें शामिल हुए. पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राजद और कांग्रेस को उन्होंने निशाने पर लिया. लालू यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी को चेताने आया हूं.

पालीगंज में अमित शाह की हुंकार

पालीगंज में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्हाेंने बिहार को चंद्रगुप्त, चाणक्य व वीर नेताओं की भूमि बताया. गृह मंत्री ने कहा कि हम जब-जब आए बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दे. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालने का आग्रह गृह मंत्री ने किया. इतने सालों से कांग्रेस व लालू यादव सत्ता में रहे. इन्होंने कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया. पिछड़ा वर्ग के हितैसी जननायक कर्पूरी ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न दिए.

परिवारवाद पर हमला, निशाने पर लालू यादव व सोनिया गांधी

परिवारवाद पर हमला करके अमित शाह ने कांग्रेस व लालू यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है तो लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित वर्ग का भला केवल नरेंद्र मोदी व भाजपा कर सकती है. अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों व अतिपिछड़ों के लिए काफी काम किए.

कांग्रेस पर निशाना, राजद पर हमला..

अमित शाह ने कहा कि मंडल कमिशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया. राजीव गांधी ने ओबीसी कमिशन का विरोध दिया. राजद आज उसी कांग्रेस के साथ है. पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने दिया. अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ बैठी राजद व लालू यादव आपका भला नहीं कर सकती.

भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे.. बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है. यह सरकार भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी. उन्होंने कहा कि लालू जी आप कितना भी कर लो. पिछड़ा समाज को बरगला नहीं सकते. गरीबों की भूमि पर कब्जा करने वालों को हम सलाखों के पीछे डालेंगे.

कश्मीर और अनुच्छेद 370 का किया जिक्र

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कश्मीर और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया. उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर ही दशकों तक 370 लागू रखे रहने का ठिकरा फोड़ा. गृह मंत्री ने कहा कि आपने जिताया तो माेदी जी ने कश्मीर को हमेसा के लिए भारत में मिला लिया.

राम मंदिर का भी किया जिक्र, लालू यादव को निशाने पर लिया

अमित शाह ने पटना की जनसभा में राममंदिर का भी जिक्र किया. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अयोध्या में राममंदिर नहीं बनना चाहिए था? वहीं राजद प्रमुख पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने ही आडवाणी जी के रथ को रोका था और उन्हें जेल में बंद किया था. पीएम मोदी को भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद मुक्त बनाने का श्रेय देते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है.

मिशन बिहार पर अमित शाह

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह मिशन बिहार को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं. पिछले डेढ़ साल के अंदर उन्होंने करीब 9 बार बिहार का दौरा किया है. सीमांचल, मिथिलांचल व चंपारण समेत अन्य क्षेत्रों में उन्होंने रैली को संबोधित किया है. वहीं बिहार में सियासी उलटफेर के बाद पहली बार अमित शाह शनिवार को बिहार आए.

अमित शाह ने ऐलान किया कि भू- माफिया, बालू माफिया एवं गरीबों का शोषण करने वाले को उलटा लटकाकर सीधा कर देंगे। एक कमिटी बनेगी, उस रिपोर्ट के आधार पर भू-माफिया को जेल में डालेंगे।

अमित शाह ने लालू-राबड़ी के साथ-साथ कांग्रेस राज में हुए घोटालों का जिक्र किया और कहा कि ये लोग घोटालेबाज हैं। मोदी के 23 साल से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री हैं पर हमारे नेता पर कोई 25 पैसे का भी घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता है।

जनता से मांगी बिहार की सभी 40 सीटें

पालीगंज की जनसभा में अमित शाह ने लोगों से आवाह्न किया की 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी की झोली में डालना है। क्या आप डालोगे ? कहा अभी-अभी मोदी आए थे, दो लाख करोड़ से ज्यादा की विकास की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। मैं आज मोदी को बिहार की जनता की ओर से विशेष बात के लिए धन्यवाद करता हूं।

कर्पूरी ठाकुर के सम्मान का उठाया मुद्दा

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव इतने सालों तक सत्ता में रहे। इन्होंने कभी भी कर्पूरी ठाकुर का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

कांग्रेस ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालू ने भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए ही काम किया है।

सोनिया लालू का सिर्फ एक लक्ष्य

मैं आपको बताना चाहता हूं, कांग्रेस की सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है और  लालू का एकमात्र लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनना। मुझे बताओ क्या ऐसे लोग आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं?  आपका कोई भला करेगा तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही करेंगे।

PM मोदी के दौरे के बाद परिवारवाद पर तेज हुई राजनीति

बता दें कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के बाद से ही महागठबंधन और एनडीए के बीच ‘मोदी का परिवार’, परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर सियासी जंग छिड़ी हुई है। अपने बिहार दौरे में पीएम मोदी ने तेजस्वी और लालू यादव परिवारवाद को लेकर तीखे तंज कसे थे। इसके बाद गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली में लालू यादव ने मोदी के परिवार और उनके हिंदू होने पर सवाल उठा दिया। इसके बाद भाजपा ने ‘मोदी का परिवार’नाम से कैंपेन शुरू कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!