सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षकों का नेतृत्व संभालेंगे : सुजीत कुमार

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षकों का नेतृत्व संभालेंगे : सुजीत कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

रविवार को नियोजित शिक्षकों के माँग पर एक बैठक का आयोजन स्थानीय नारायण पैलेस छपरा में किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित जिला संघ चुनाव पर चर्चा थी।जिसमें दो प्रखंड के मतदाता को बुलाया गया। 90% शिक्षक उपस्थित हुए ।(खासकर जीते हुए डेलीगेट) नियोजित शिक्षकों की एक ही माँग थी।

इस बार सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत जी के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों की एक पैनल मैदान में हो जिसमें सभी पद पर केवल और केवल नियोजित शिक्षक ही उम्मीदवार हों। सभी शिक्षकों ने ध्वनि मत से पारित किया कि सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव पूर्व अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार के नेतृत्व में हम सभी को लड़ना है सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की अगले दिन से प्रत्येक प्रखंडों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए ।

चुकी सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में 200 से ज्यादा उम्मीदवार नियोजित ही हैं और वे अपना अगला नेतृत्व नियोजित के हाथ में देखना चाहते हैं समय की मांग के अनुसार सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के आगामी चुनाव में तमाम पदों पर नियोजित शिक्षक अपना नामांकन करेंगे।

इस अवसर पर डॉ रमेंद्र प्रसाद,मनोज यादव, विष्णु जी, हेमंत कुमार, अरविंद कुमार बैठा, ज्योतिभूसन सिंह,वकील अहमद पुरुषोत्तम ज्ञान भूषण जितेन्द्र कुमार राम विनोद कुमार मिथिलेश कुमार आशुतोष मिश्रा रूप नारायण धनंजय मिश्रा विनय कुमार वरुण प्रकाश प्रेम प्रकाश शैलेश कुमार रामबाबू विभू कुमार गिरी डॉक्टर दिनेश कुमार ध्रुप कुमार चंद्रशेखर सैनी रौशन कर्ण चंदन कुमार विजय कुमारअनिल रंजन अश्वनी कुमार विनोद राज, पंकज कुमार, डॉ रवि कुमार प्रकाश सौरभ सूरज कुमार नागमणि अफताब आलम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढे़

श्रीनारद मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सह शिक्षक नेता की मां का निधन, लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रामपुर में घनश्‍याम लोधी ने लहराया भगवा,कैसे?

इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र को कुचलने के किए गए प्रयास–PM मोदी.

अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर मशरक थाना में कार्यक्रम आयोजन

विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने ग्रामीण सड़क व घाट का किया शिलान्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!