पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे, गुजरात के नये मुख्यमंत्री सीएम भूपेंद्र पटेल.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर) को दोपहर 2 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अकेले शपथ लेंगे. उनके साथ कोई दूसरा मंत्री शपथ नहीं लेगा. नये मुख्यमंत्री ने शाम में राजभवन जाकर राज्यपाल देवव्रत से मुलाकात की. उनके साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील भी राजभवन गये थे.
भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया. कई कद्दावर नेताओं को दरकिनार करके भूपेंद्र को गुजरात का चीफ मिनिस्टर बनाया गया है. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने नगरपालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है. भूपेंद्र पटेल (59) मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह लेंगे.
भूपेंद्र पटेल ने वर्ष 2017 में पहली बार राज्य की घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 1.17 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की, जो उस चुनाव में एक रिकॉर्ड था. अपने समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से पुकारे जाने वाले पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है.
भूपेंद्र पटेल जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांसद हैं. पटेल वर्ष 2015 से 2017 तक अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वह वर्ष 2010 से 2015 तक गुजरात के सबसे बड़ी शहरी निकाय अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे थे.
जमीन से जुड़े नेता हैं भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल को करीब से जानने वाले लोग उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताते हैं, जो लोगों से चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलते हैं. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले पटेल विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे और अहमदाबाद जिले की मेमनगर नगरपालिका के सदस्य रहे और दो बार इसके अध्यक्ष बने. वह पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को समर्पित संगठन सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र के न्यासी भी हैं.
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री चुन लिये गये हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel)के नाम पर मुहर लगी. विजय रुपानी के इस्तीफा (Vijay Rupani Resignation) के बाद भूपेंद्र पटेल गुजरात की कमान संभालेंगे. भूपेंद्र पटेल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी बताये जाते हैं. केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर ने इसका एलान किया.
गुजरात (Gujarat) की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) में स्थित भाजपा मुख्यालय श्री कमलम में रविवार को आयोजित विधायक दल की बैठक में प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा. विधायक दल ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. भूपेंद्र पटेल नगरपालिका में भी काम कर चुके हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद इस पद के लिए चार नये नाम सामने आये थे. बताया जा रहा था कि गुजरात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटील (CR Paatil) का नाम सबसे आगे चल रहा है. केंद्रीय मंत्रियों पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala) एवं मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) के अलावा प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) का नाम सबसे आगे चल रहा था.
शनिवार को बाद में संभावित मुख्यमंत्रियों की सूची में गोरधन जडफिया का नाम भी जुड़ गया. रविवार को इस सूची में दो नये नाम जुड़े- गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फल्दू और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल का. इनमें से किसी को सीएम नहीं चुना गया. हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेने वाली भाजपा ने इस बार भी एक नये और लो-प्रोफाइल व्यक्ति के नाम की घोषणा करके सबको चौंका दिया है.
- यह भी पढ़े……
- पासवान परिवार को लंबा पत्र लिख कर उन्हें याद करना पीएम का बड़प्पन- सुशील कुमार मोदी
- अतिवृष्टि के कारण हुए फसल क्षति का किसानों को मिलेगा मुआवजा,खेतो की होगी आकलन
- आत्मनिर्भरता का आधार,हम हिंदी की ताकत को पहचानें.
- कीड़ा भारती द्वारा पुरस्कार वितरण सह संगोष्टी कार्यक्रम आयोजित
- विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं