Breaking

बृजभूषण शरण सिंह पर एफ़आईआर से क्या समस्या का हल होगा?

बृजभूषण शरण सिंह पर एफ़आईआर से क्या समस्या का हल होगा?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक की अगुआई में दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना 14वें दिन भी जारी है। बृजभूषण के खिलाफ 10 दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में रेसलर्स की शिकायत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और पॉस्को एक्ट का केस दर्ज हुआ। इन 2 FIR में क्या-क्या दर्ज है, यह सभी के लिए जिज्ञासा का प्रश्न बना हुआ है।

इसी बीच FIR की कुछ बातें सामने आई हैं, जिसमें बृजभूषण के सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्ज FIR में फिजिकल टच, टूर्नामेंट में वॉर्मअप के दौरान गलत तरीके से छूने जैसी शिकायत दर्ज कराईं गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 महिला पहलवानों में से 2 ने ऐसी शिकायतें पुलिस से की हैं। हालांकि, बृजभूषण लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहे हैं।

FIR में बृजभूषण पर लगे 4 बड़े आरोप

1. सांस लेने के पैटर्न के बहाने छेड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पीड़ित महिला पहलवानों ने शिकायत में कहा कि बृजभूषण ने उन्हें सांस लेने के पैटर्न के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ। बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना जांघ, कंधे, पेट और छाती को टच किया। छेड़छाड़ के लिए बृजभूषण ने सांस के पैटर्न को चेक करने का बहाना बनाया।

2. रेस्तरां में छाती-पेट को छुआ
एक रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था। जहां कथित तौर पर सांसद ने उसकी छाती और पेट को छुआ। इस घटना के बाद महिला पहलवान बुरी तरह घबरा गई थी। उनका खाना खाने का मन नहीं हुआ। वो पूरी रात सो भी नहीं पाई।

3. टूर्नामेंट के दौरान भी इसी तरह की हरकत की
महिला रेसलर ने शिकायत में कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी। वहां भी बृजभूषण सिंह आया और बहाने से उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका उत्पीड़न किया।

4. सांसद ने काफी देर तक कसकर गले लगाया
एक महिला रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2018 में सांसद ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। इस दौरान बृजभूषण के हाथ बिल्कुल उसकी छाती के करीब थे। इससे वह असहज हो गई। जिस वजह से उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया। दूसरी महिला पहलवान ने भी बृजभूषण पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं। रेसलर्स उनके खिलाफ दूसरी बार धरना दे रहे हैं। पहली बार इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) और केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से अलग-अलग जांच कमेटी बनाने पर धरना खत्म हो गया था। हालांकि इस बार रेसलर्स बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो पहलवान सुप्रीम कोर्ट चले गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करनी पड़ी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अब रेसलर्स की याचिका को यह कहते हुए डिस्पोज ऑफ कर केस बंद कर दिया कि उनकी केस दर्ज करने की मांग पूरी हो चुकी है। आगे की कार्रवाई के लिए जरूरत पड़ने पर वह हाईकोर्ट जा सकते हैं।

रेसलर्स के धरने को लेकर दिल्ली पुलिस की उनसे झड़प हो चुकी है। कुछ दिन पहले बारिश के बाद रेसलर्स जंतर-मंतर पर सोने के लिए बेड ला रहे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जिसके बाद उनमें झड़प हुई। रेसलर्स ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारी नशे में थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने झड़प की बात से इनकार करते हुए रेसलर्स पर मारपीट के आरोप लगाए। जिसमें दावा किया कि मारपीट में दिल्ली पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में फतेहाबाद जिला कुश्ती संघ के सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। उधर, हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज ने पहलवानों का समर्थन किया है। दुष्यंत ने कहा कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। खिलाड़ी अपने बयान दर्ज करवा चुके हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त से कार्रवाई करे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!