Breaking

अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह

अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाना हमारा कर्तव्य है- डॉ. अजय सिंह

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले में गुठनी प्रखंड अंतर्गत केल्हरुआ गांव में इंजीनियर अजय शाही के दिवंगत माता-पिता की 11वीं पुण्यतिथि की अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान सभा समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरीय जदयू नेता डॉ. अजय सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भविष्य को सुंदर बनाने हेतु अतीत का सम्मान करना हमारा धर्म है। अपने पूर्वजों को याद करना अपने स्थानीयता को नमन करना है। माता-पिता भगवान से भी बड़े हैं जब हम माता-पिता होते हैं तब हमें उनकी महत्ता का अनुभव होता है इसलिए माता-पिता को नहीं भूलना चाहिए। सनातन संस्कृति पत्थर एवं फोटो में भी इस ईश्वरत्व को ढूंढ लेती है। यह विश्वास, भरोसा एवं श्रद्धा का विषय है। अच्छे कर्म करने से कुल की परंपरा चलती है। अपने कुल को पवित्र बनाए रखना है ताकि महान व्यक्ति हमारे परिवार में पैदा होते रहे। इसलिए अपने अतीत को अविस्मरणीय बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।


वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर वरीय भाजपा नेता इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि स्मृति को जीवंत पर्यंत याद रखने हेतु इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। माता-पिता को जीवन पर्यंत याद करना हमारी सनातन संस्कृति है। अपने माता-पिता को याद करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। माता-पिता के बारे में कुछ भी कहना कम होता है। हर्ष है कि यह कार्यक्रम 2015 से अनवरत जारी है। इसके लिए स्मृति शेष ब्रज किशोर शाही व गुलाब देवी के पुत्र दुबई स्थित इंजीनियर अजय शाही उनके छोटे भाई संजय शाही एवं संजीव शाही (नन्हे जी) को विशेष साधुवाद।


इस मौके पर गुठनी प्रखंड की बेटी व पटना निवासी गायिका अंजना कुमारी ने अपने मधुर गीतों से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सैकड़ो सुधी जनों को पुष्पमाला, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवरिया बरहज निवासी पंकज शुक्ल ने अपने उद्बोधन के शब्द वेग से‌सबको भाव-विभोर कर दिया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!