हमें फांसी होगी या उम्रकैद–कन्हैयालाल के हत्यारे.
कन्हैयालाल हत्याकांड उदयपुर: NIA की हिरासत में भागलपुर निवासी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों से एनआईए पूछताछ में जुटी है. लेकिन इस बीच आरोपियों को अपनी मौत की चिंता सताने लगी है. एएनआई के मुताबिक दोनों मुख्य आरोपी रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने बेशर्मी अख्तियार करते हुए एनआईए के अधिकारियों से पूछा है कि क्या उन्हें अदालत द्वारा फांकी की सजा दी जाएगी या उम्रकैद की सजा सुनाई जाएगी. एनआईए ने यह भी कहा कि दोनों आरोपियों को अपनी मौत का पश्चाताप नहीं है, उन्हें केवल सजा की चिंता है.
28 जून को हुई थी कन्हैलाला की हत्या
गौरतलब है कि कन्हैयालाल की हत्या 28 जून को कर दी गई थी. इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आया है कि कन्हैया लाल की हत्या का फैसला अपराध से लगभग एक सप्ताह पहले लिया गया था, जिसमें गौस मोहम्मद ने स्वेच्छा से वेल्डर रियाज अटारी द्वारा तैयार किए गए कसाई चाकू का उपयोग करके हत्या को अंजाम दिया था. रियाज़ और ग़ौस दोनों सूफ़ी बरेलवी मुसलमान हैं और उन्हें कायरतापूर्ण अपराध का दावा करते हुए एक वीडियो शूट करने के लिए अजमेर दरगाह जाते समय गिरफ्तार किया गया था.
उदयपुर की घटना में जांच का दायरा बढ़ाए एनआईए
उदयपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता को पत्र लिखकर उदयपुर कांड की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की है. डोटासरा ने कहा कि इस घटना के एक आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तरी के बारे में मीडिया में आए तथ्यों को देखते हुए एजेंसी को जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए. पत्र में डोटासरा ने लिखा है कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार अख्तरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सक्रिय सदस्य था और वह लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होता था तथा उदयपुर से भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
डोटासरा ने पत्र में लिखा है कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार चार जुलाई को जम्मू कश्मीर के रियासी में जम्मू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भी भाजपा के जम्मू अल्पसंख्यक मोर्चे का सोशल मीडिया प्रभारी था. डोटासरा ने कहा, इन खबरों से देशवासियों में बेचैनी है कि कहीं सत्ता के लालच में भाजपा देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन तो नहीं कर रही. इस शक को दूर करने के लिए एनआईए को दोनों घटनाओं में अपनी जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय नेताओं का जनता से कोई सरोकार नहीं है और उनके बीच एक अंधी दौड़ चल रही है जिसमें उन्हें बस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनना है.
#@कन्हैयालाल हत्याकांड उदयपुर: NIA की हिरासत में भागलपुर निवासी
राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों पेशे से दर्जी कन्हैयालाल की हत्या मामले का तार अब बिहार से भी जुड़ता दिख रहा है. नुपुर शर्मा के विवाद से जुड़े इस हत्याकांड मामले में एनआइए ने बिहार के भागलपुर निवासी मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी को हिरासत में लिया और पूछताछ की. एनआइए ने मुनव्वर अशर्फी को जयपुर में पेश होने के लिए नोटिस भी दिया है.
भागलपुर के माछीपुर का रहने वाला मुनव्वर
मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी का नाम सामने आया है. वो भागलपुर के माछीपुर का रहने वाला है. मंगलवार को हैदराबाद के संतोष नगर में उसे हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेने के बाद एनआइए की टीम ने उसे 14 जुलाई को जयपुर में पुलिस अधीक्षक, एनआईए के सामने पेश होने का नोटिस दिया.
अशर्फी के घर की तलाशी
हिरासत में लिये गये मुनव्वर अशर्फी को छोड़ दिया गया है लेकिन उसे जयपुर में हाजिरी देनी होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद पहुंचे एनआइए की टीम ने अशर्फी के घर की तलाशी भी ली.
हिरासत में लेकर पूछताछ
मुनव्वर अशर्फी हैदराबाद में ही रह रहा है और वह पिछले कुछ सालों से यहां इस्लामिक मदरसा और तौहीद केंद्र चला रहा था. एनआइए ने अशर्फी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध ने मुनव्वर अशर्फी को फोन किया था. एनआइए इस मामले की तह में जाकर जानकारी ले रही है.
मुनव्वर के ससुर ने बताया
मुनव्वर के ससुर मो इस्तियाक आलम ने भागलपुर में प्रभात खबर को बताया कि उसे इसकी जानकारी नहीं है कि एनआइए ने क्यों मुनव्वर को उठाया. बताया कि मुनव्वर से उनकी बात नहीं हो सकी है लेकिन एनआईए ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि मुनव्वर की दो बेटी व एक बेटा है. मुनव्वर के पिता का नाम मोहम्मद मंसूर आलम है
धर्म की शिक्षा देता है मुनव्वर
मुनव्वर के बारे में उसके ससुर ने बताया कि वो करीब 15 साल से तौहीद केंद्र चलाकर लोगों को धर्म की शिक्षा देता है. ऑनलाइन भी शिक्षा दी जाती है. उन्होंने बताया कि मुनव्वर पांच भाई है जिनमें दो भाई हैदराबाद में रहते हैं. दो भाई मुंबई में रहते हैं जबकि एक भाई भागलपुर में ही हाई स्कूल में शिक्षक हैं. बताया कि मुनव्वर आज ट्रेन से शाम तक भागलपुर अपने घर आएगा.
गौरतलब है कि भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के एक बयान को लेकर छिड़े विवाद के बीच राजस्थान के उदयपुर में 27 जून को पेशे से दर्जी कन्हैयालाल को मौत के घाट उतार दिया गया था. कन्हैयालाल की हत्या गला रेतकर बेहद निर्ममता से कर दी गयी और दो हत्यारों ने वीडियो जारी कर अपना जुर्म कबूला था. इस घटना को अंजाम रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने दिया है. अब एनआइए इस घटना से जुड़े नये खुलासे रोज कर रही है.