मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना को मजबूती के साथ जनता को बताने काम करुँगी : चाँदनी सिंह
मनोनयन पत्र देते जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओ के लिए महिला उद्धमी योजना जीविका के माध्यम से महिला को आत्म निर्भर बनाने का कार्य किए है ।
उक्त बाते जदयू तकनिकी प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव चांदनी सिंह ने कही जिस विस्वा एवं भरोसा से मुझे तकनिकी
प्रकोष्ठ के प्रदेश म्हासचिव का जिम्मेवारी दी गई है मै ईमानदारी और लगन के साथ पार्टी के लिए कार्य करुँगी नीतीश कुमार ने सभी वर्ग के लिए विकास कार्य करने काम किए है चाहे
यह भी पढ़े
ड्रोन हमले में मारा गया अल कायदा चीफ अल जवाहिरी
शराब का जहरीला होना व्यवस्था में कहीं न कहीं खोट है,कैसे?
रघुनाथपुर:नागपंचमी के दिन पतार व राजपुर में लगे मेले में जुटे हजारों श्रद्धालु