प्राकृतिक खेती तकनीक अपनाने के लिए आचार्य देवव्रत के साथ मिलकर करेंगे काम : सांसद नवीन जिंदल
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, पलवल :
लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में यज्ञशाला के शुभारंभ के अवसर पर गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ सांसद नवीन जिंदल ने लिया हिस्सा।
लाडवा 11 जुलाई : इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज धनोरा में नवनिर्मित यज्ञशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद नवीन जिंदल ने की। हवन यज्ञ में भाग लेने के बाद आचार्य देवव्रत ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा को नवीन जिंदल के रूप में शिक्षित और तकनीक के जानकार सांसद मिले हैं। आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का जो इनिशिएटिव लेकर वे चल रहे हैं, उसे पूरा करने में सांसद नवीन जिंदल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।आचार्य देवव्रत ने कहा कि शोध में सामने आया है कि जो अनाज हम पैदा कर रहे हैं उसमें से 45% पोषक तत्व खत्म हो चुके हैं। जहर खेती में प्रवेश कर गया है। जिससे मोटापा, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियां घर-घर तक पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा रसायनों के प्रयोग से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है।
जिससे सूखा और बाढ़ जैसे परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती इन सब समस्याओं से बचने का एकमात्र उपाय है। इस देसी तकनीक को अपनाने से कृषि लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि आचार्य देवव्रत जी के सहयोग से तहसील स्तर पर किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को बेहतर बनाया जाएगा।
इस दिशा में वे प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ-साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए वह अपने स्तर पर मॉडल फॉर्म भी स्थापित करेंगे ताकि किसान इनका अवलोकन करके यहां से जानकारी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर आचार्य देवव्रत और सांसद नवीन जिंदल ने कालेज के कैम्पस में वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कालेज के 50 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि स्व. ओम प्रकाश गर्ग जी का लगाया शिक्षा रूपी यह पौधा आदि वृक्ष के रूप में पूरा क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहा है। इस अवसर पर प्रधान पवन गर्ग, उप प्रधान मनदीप तूर, महासचिव प्रवीण गुप्ता, कैशियर विकास सिंघल, प्रिंसिपल कुशल पाल, प्रवीण गुप्ता, चंदा सिंह, ज्ञानचंद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
हरियाणा भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का हुआ कुरुक्षेत्र में भव्य स्वागत
जम्मू एवं कश्मीर में एसवीएसयू के मॉडल पर बनेगी स्किल यूनिवर्सिटी
बाराबंकी पुलिस ने सफाईकर्मी की हत्या का किया खुलासा
अनंत अंबानी की शादी के लिए बुक हुए 100 प्राइवेट जेट