पूर्णाहुति के साथ ही श्रीकांत धाम में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव शनिवार को पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया। कार्यक्रम के संबंध में बताते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार को महोत्सव का शुभारंभ शुभारंभ हुआ था। पहले दिन ग्रामीण देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया तत्पश्चात भव्य रूप से तिलकोत्सव मनाया गया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात का भी आयोजन किया गया जिसमें भव्य झांकी को लोगों ने खूब सराहा। शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन अष्टयाम की पूर्णाहुति और महाप्रसाद का वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर भव्य रूप से सजाए गए लक्ष्मेश्वर महादेव के दर्शन किया । इस अवसर कर्मकांड संबंधी दायित्व का निर्वाह पं अजय कुमार द्वारा किया गया।
वही महोत्सव के मुख्य जजमान कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय बनाए गए थे। इस अवसर अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडे य, अधिवक्ता जयनाथ सिंह, वैष्णो देवी दर्शन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव क्रमशः मिथिलेश कुमार सिंह एवं अनूप कुमार पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सांसद रूढ़ी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दो सड़को का किया शिलान्यास
लोकतंत्र की जननी वाले बिहार में वोटिंग की स्थिति सबसे खराब,क्यों?
PM मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद
PM मोदी ने लचित बोरफुकन की मूर्ति का किया अनावरण
गिर गए दाम, ₹6000 सस्ता मिल रहा 10.36-इंच ओप्पो टैबलेट, नई कीमत सबके बजट में
WhatsApp Message letter viral Lok Sabha Election Schedule EC Issues Clarification – India Hindi News