अजीत कुमार सिंह के प्रयास से पिछड़े वर्गों का छात्रावास शुरू
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भाकपा ( माले ) के विधायक अजीत कुमार सिंह के प्रयास से भोजपुर आरा का पिछड़े वर्गों के लिए निर्मित छात्रावास चालू हो गया है । मालूम हो कि यह छात्रावास एक करोड़ नौ लाख बयालीस हजार छियासी रुपये के लागत से बना परंतु पिछले 2017 से बन कर बेकार पड़ा था ।
इसे चालू करवाने के लिए अजीत कुमार सिंह ने विधानसभा और पिछड़े वर्गों के लिए आयोग में इसके लिए कई बार आवाज उठाई । पिछड़े वर्गों के लिए आयोग के कड़े रुख के कारण भोजपुर प्रशासन हरकत में आया है और छात्रावास छात्रों को आवंटित कर दिया है ।
पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग ने अजीत कुमार सिंह के माँग पर भोजपुर जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया । सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन का कहना था कि छात्रावास रहने लायक नहीं है । इसलिए इसे आवंटित नहीं किया जा रहा है ।
इस पर विधायक अजीत कुमार सिंह ने इसकी जिम्मेवारी तय करने की माँग । आखिर किसके कारण सरकार के करोड़ों रुपए से निर्मित पिछड़े वर्गों का छात्रावास रहने लायक नहीं है ? स्वयं को फंसता देख जिला प्रशासन ने इसे आवंटित करना शुरू किया है।इससे पिछड़े वर्गों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़े
आइसा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरोध में 4 – 5 जुलाई को करेगा भूख हड़ताल
दुष्कर्मी को 20 साल का कठोर कारावास,पानी भरने गई किशोरी से किया था दुष्कर्म
उमेश पाल हत्याकांड के गवाह पर एनकाउंटर में मारे गए शूटर विजय चौधरी के भाई ने किया हमला
गाजीपुर में कच्छा-बनियान गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार
बकरीद को लेकर पटना पुलिस का फ्लैग मार्च:संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
गया में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जे की कोशिश : पुलिस से बचने के लिए दो मंजिल से कूदा
बकरीद पर सिर्फ़ बेजुबानों की ही कुर्बानी क्यों – शबा खान
चेतन किशोर में पोल पर चढ़ फाल्ट ठीक कर रहे विद्युतकर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से मौत
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बनमनखी और कसबा अस्पताल का किया गया निरीक्षण