उदयीमान भास्कर को अर्द्ध देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व छ्ठ पूजा हुआ सम्पन्न.

उदयीमान भास्कर को अर्द्ध देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व छ्ठ पूजा हुआ सम्पन्न.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,एम सुवर्णा, भगवानपुर हाट , सीवान.


प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को लोक आस्था का पर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में हुआ सम्पन्न। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में बने छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया। छठ पूजा के अवसर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोगो में उत्साह देखा गया। कहीं बैंड बाजो के साथ छठ व्रती घाट पर जाते दिखाई दिए तो कही दंडवत प्रणाम होकर छठ व्रती जाते दिखे। छठ पूजा आपसी सद्भाव एंव भाईचारे के सात मनाया गया।

महापर्व छठ में व्रती लोग 36 घण्टे निर्जला रह कर भक्तिभाव से पूजा करते हैं। छठ पूजा के प्रथम दिन डूबते हुए सूर्य को अर्द्ध देकर आराधना किया जाता हैं तो दूसरे दिन उदयीमान भास्कर को अर्द्ध देकर पूजा सम्पन्न की जाती हैं।

भगवानपुर ,सनवर्षा में धमई नदी के घाट पर वर्तियों ने भगवान भास्कर को अर्द्ध अर्पित किया,रामपुर में स्वामी जग्रनाथ दास के पोखरा पर, सारी पट्टी में धमई नदी के किनारे बने छठ घाट,महम्मदपुर धमई नदी के किनारे बने घाट , मोरा,महमदा, मिरजुमला,लौवा रामपुर ,खैरवा, हसनपुरा, मिरहाता, चौरौली, बड़कागांव, बिठूना सहित सैकड़ो नदी एंव तलाब के किनारे बने छठ घाट पर पहुँच उदयमान भास्कर को अर्द्ध अर्पित कर पूजा सम्पन्न हुआ।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!