पीसीआई और रोटरी क्लब के सहयोग से रुद्र महायज्ञ के दौरान 5 सौ से अधिक लाभुकों को कराया गया दवा सेवन 

पीसीआई और रोटरी क्लब के सहयोग से रुद्र महायज्ञ के दौरान 5 सौ से अधिक लाभुकों को कराया गया दवा सेवन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विभागीय दिशा- निर्देश के आलोक में एमडीए अभियान के दौरान दवा वितरण नहीं, बल्कि सामने खिलाना आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी: डॉ एमआर रंजन

धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवा: पीसीआई

कथा वाचक द्वारा अपील कर लगभग 5 सौ से अधिक लाभुकों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा: राजीव पाठक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला  सहित राज्य को फाइलेरिया से मुक्त बनाने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ- साथ सहयोगी संस्थान भी एकजुट होकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है। डब्ल्यू एच ओ, पीरामल स्वास्थ्य, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च और पीसीआई के सहयोग से अधिक से अधिक लोगो को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में जिले के गुठनी प्रखंड के जतौर गांव में चल रहे रुद्र महायज्ञ के दौरान कथा वाचक संत अजय मणि प्रयागी के द्वारा मंच से उपस्थित लोगो से दवा खाने के लिए अपील की गई। उसके बाद लगभग 5 सौ से अधिक महिला और पुरुषों द्वारा आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मियों के सामने दवा का सेवन किया गया। इस अवसर पर पीसीआई के डीएमसी मोहम्मद फिरोज़ आलम, एसएमसी सूरज कुमार गिरि, रोटरी क्लब के सचिव राजीव पाठक, डॉ पुनीत आर सिंह, डॉ विपिन बिहारी सिंह, डॉ संजय सिंह सहित आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

 

विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में एमडीए अभियान के दौरान दवा वितरण नहीं बल्कि सामने खिलाना आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी: डॉ एमआर रंजन
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिस कारण समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। जिसको लेकर समय समय पर जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा आशा कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मियों के द्वारा जिलेवासियों को कराए जा रहे दवा सेवन कार्यक्रम का निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान लोगों को फाइलेरिया कि दवा का सेवन कराने वाली आशा कार्यकर्ता या अन्य कर्मियों को किसी भी परिस्थिति में दवा का वितरण नहीं करना है। बल्कि अपने सामने ही शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने का निर्देश दिया गया है।

धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से खिलाई जा रही है फाइलेरिया रोधी दवा: पीसीआई
पीसीआई के डीएमसी मोहम्मद फिरोज़ आलम ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जीविका समूह से जुड़ी हुई महिलाएं और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आशा कार्यकर्ता या अन्य सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में वृहद पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए जीविका से जुड़ी दीदियां सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई हैं। साथ ही धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लाभुकों को दवा खिलायी जा रही है। क्योंकि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओं की भीड़ ज्यादा होती है। जिस कारण जिले की आधी आबादी सहित अधिक से अधिक लोगों को दवाओं का सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारी से छुटकारा मिल जाए।

 

कथा वाचक द्वारा अपील कर लगभग 5 सौ से अधिक लाभुकों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा: राजीव पाठक
रोटरी क्लब के सचिव राजीव पाठक ने बताया कि गुठनी के जतौर गांव में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरू होने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन को लेकर जागरूक किया गया था। जिस कारण लक्षित ग्रामीणों को दवा खिलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया गया है। लेकिन धार्मिक आयोजन के माध्यम से दवा खाने से वंचित लाभुकों को दवा खिलाया गया है। उपस्थित लगभग दो हजार श्रद्धालुओं से कथा वाचक अजय मणि प्रयागी के द्वारा अपील कर लगभग 5 सौ से अधिक वंचित लाभुकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई है।

यह भी पढे़

गंभीर बिमारी से ग्रस्त पत्नी के इलाज में मदद के लिए शिक्षामित्र ने लगाई न्याय की गुहार

छपरा में भैया के साली से करता था प्यार, पत्नी किया विरोध तो कर दी हत्या

 1 करोड़ 40 लाख पर चल गया बुलडोजर मगर खुश हैं लोग, जानिए वजह

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल ट्रेन से 07 किलोग्राम गाँजा बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!