युवा शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा : प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार श्रीवास्तव
राजेंद्र कॉलेज छात्रों के लिए नई संभावनाएं है जिसके लिए प्रयास जारी है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
मंगलवार को राजेंद्र कॉलेज, छपरा में स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। बैठक के प्रारंभ में पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने पूर्व के प्राचार्य के कार्यकाल की चर्चा की तथा प्राचार्य को सहयोग का भरोसा दिया।
अध्यक्षीय भाषण में माननीय प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व से ही वे इस महाविद्यालय से परिचित हैं और यहां बतौर शिक्षण कार्य कर रहे थे। इस कॉलेज में अनेकों संभावनाएं हैं जिनके बेहतरी का प्रयास किया जाएगा ।वर्तमान में शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और इन युवा शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा।
मौके पर शिक्षक संघ की अध्यक्षा डॉ. पूनम, एनसीसी ऑफिसर डॉ. संजय कुमार, डॉ संजय भट्ट, एन पी वर्मा, आलोक वर्मा, रजनीश कुमार, रामानुज यादव, राजीव मिश्रा, सरोज कुमार, विधान चंद्र भारती, प्रशांत कुमार तथा शिक्षकेतर संघ के अध्यक्ष हरिहर मोहन ने प्राचार्य का स्वागत किया तथा कार्यकाल हेतु मंगलकामना दी।
प्राचार्य ने भविष्य में नैक मूल्यांकन, शैक्षणिक गतिविधियां को बेहतर करने, पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण, व्यवसायिक कोर्स प्रारंभ करने, परिसर में अनुशासन और सुरक्षा लाने, विद्यार्थियों से संबंधित सुविधा आदि मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण रखा और उम्मीद किया कि सभी के सहयोग से वे इस लक्ष्य को पूरा कर पायेंगे।
मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया। इस मीटिंग में सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी लव कुमार, दीपू, ओम प्रकाश, अयूब खान आदि उपस्थित थे और प्राचार्य के नेतृत्व में कार्य करने हेतु उत्साहित दिखे। साथ ही अन्य प्रोफेसर में एनएसएस पदाधिकारी डॉअनुपम कुमार सिंह,तनुका चटर्जी, डॉ आलोक रंजन तिवारी, रूपा मुखर्जी, आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ड्रोन हमले में मारा गया अल कायदा चीफ अल जवाहिरी
शराब का जहरीला होना व्यवस्था में कहीं न कहीं खोट है,कैसे?
रघुनाथपुर:नागपंचमी के दिन पतार व राजपुर में लगे मेले में जुटे हजारों श्रद्धालु
बिहार सरकार ने सेवा के दौरान मृत सिपाहियों के बारे में लिया बड़ा फैसला