धमई नदी में उफान के साथ ही , बाढ़ की आशंका बढ़ी  

धमई नदी में उफान के साथ ही , बाढ़ की आशंका बढ़ी
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


सीवान जिले के बसन्तपुर में धमई नदी जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की
आशंका बढ़ गयी है । गत वर्ष बसन्तपुर के बसाव,
सरेया श्रीकांत, हुसेपुर, शामपुर, मठिया, बसन्तपुर
में बाढ़ की पानी काफी तवाही मचाई थी । लोगो
को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया था, तथा भोजन
आदि की ब्यवस्था की गई थी । नगौली के लोग
तो रेलवे ट्रैक पर प्लास्टिक आदि लगाकर रहने
को बिबश थे । लगातार वारिस से धमई नदी की
जल स्तर बढ़ती जारही है । उधर गोपालगंज
जिले में बाढ़ आने से लोग और भयभीत हो गए
है । गोरेयाकोठी, बसन्तपुर तथा नबिगज प्रखंडों
में बाढ़ का पानी गोपालगंज सही प्रबेश करता
है । धमई नदी में बाढ़ आने से खवासपुर पूल
से ही बाढ़ का पानी बसन्तपुर प्रखंड में प्रवेश
करता है । क्या कहते है अधिकारी———–
संभावित बाढ़ से निबटने के लिय सीओ सुनील
कुमार ने बताया कि सुरक्षित स्थानों का चयन
कर लिया गया है । जहाँ लोगो को रखते हुए
खाना की ब्यवस्था भी हो सकती है । प्लास्टिक
त्रिपाल रख लिया गया है। जरूरत के अनुसार
एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई जासकती
है, जिसे आदर्श राजकीय मध्य बिद्यालय
बसन्तपुर में रखा गया है । प्रसाशन कड़ी नजर
रख रही है ।

यह भी पढ़े

‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

राजन बने बसन्तपुर युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष  

मॉरफीन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये

आखिर ट्रैफिक सिग्नल में लाल, पीले और हरे रंग का ही क्यों होता है इस्तेमाल? जानिए यहां

  पंकज सिन्हा को मुंगेर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!