महिला के खाते से फर्जीवाड़ा कर साढ़े चार लाख की हुई निकासी , प्राथमिकी दर्ज

महिला के खाते से फर्जीवाड़ा कर साढ़े चार लाख की हुई निकासी , प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚  बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बंगरा निवासी अखिलेश उपाध्याय की पत्नी रिंकी देवी के पोस्ट आफिस के खाता से साइबर अपराधियों ने 4 लाख 50 हजार 9 सौ 88 रुपये की निकासी फर्जीवाड़ा कर कर ली गई । मामले में पीड़ित महिला के बयान पर बसंतपुर थाना में गुरुवार को कांड संख्या 278/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि 4 जुलाई को मेरे मोबाइल मैसेज आया कि बसंतपुर स्थित उप डाकघर के खाता से 3 लाख की निकासी हो गया है । उसके बाद मैं खाता चेक कराई तो मेरे खाता से 15 जून से लागातार कई बार मे 4 लाख 50 हजार 9 सौ 88 रुपये की निकासी हुई है । तब मैं सारी बात पूरे परिवार को बताई व अगले दिन सिवान पोस्ट ऑफिस से खाता का स्टेटमेन्ट निकलवाया । तब पता चला कि निकासी हुए पैसे खाता संख्या 041310009652 एवं 009210002134 में भेजे गए है । साथ ही मेरे खाते में मोबाइल नंबर 6207827848 को पंजीकृत कराया गया था , परंतु स्टेटमेन्ट निकलवाने पर पता चला कि खाता में 7390044360 रजिस्टर्ड हो गया है । जो मैंने नही कराया है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।

यह भी पढ़े

बीजेपी नेताओं ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत

जब जनसंख्या पर लगाम होगा, तभी विश्व में भारत का नाम होगा.

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की MBBS बेटी की हुई सगाई.

Leave a Reply

error: Content is protected !!