उमेश पाल हत्याकांड के गवाह पर एनकाउंटर में मारे गए शूटर विजय चौधरी के भाई ने किया हमला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पाल हत्याकांड में शूटर विजय चौधरी एनकाउंटर के गवाह पर रात में हमला किया गया। आरोप है कि कौंधियारा इलाके में रात में घर लौट रहे कारोबारी नीरज शुक्ला की बोलेरो रोक फायरिंग और लूट की कोशिश की गई। एनकाउंटर में मारे गए विजय चौधरी के भाई राकेश चौधरी पर हमले का आरोप लगा है।
मंगलवार आधी रात की घटना में हमलावर राकेश चौधरी खुद गम्भीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। राकेश चौधरी के खिलाफ भी कई आपराधिक केस हैं। वह जेल से अदालत लाते समय प्रिजन वैन से कूदकर भागने का भी आरोपित है।
24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के बाद छह मार्च को एसओजी ने शूटर विजय चौधरी को कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया था। उस मुठभेड़ मामले में नीरज शुक्ला को पुलिस ने गवाह बनाया है। आरोप है कि रात में नीरज बोलेरो में घर लौट रहे थे तभी राकेश और उसके साथियों ने रोकने का प्रयास किया और फायरिंग की। एसीपी कौंधियारा राजीव यादव ने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
राकेश चौधरी कुछ समय पहले जेल से छूटा है। आरोप है कि वह एनकाउंटर के गवाह को धमकाने के लिए रास्ते में रोक रहा था तभी बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गया। एफआइआर और घटनाक्रम के अनुसार जांच और कार्रवाई की
यह भी पढ़े
गाजीपुर में कच्छा-बनियान गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार
बकरीद को लेकर पटना पुलिस का फ्लैग मार्च:संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
गया में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जे की कोशिश : पुलिस से बचने के लिए दो मंजिल से कूदा
बकरीद पर सिर्फ़ बेजुबानों की ही कुर्बानी क्यों – शबा खान
चेतन किशोर में पोल पर चढ़ फाल्ट ठीक कर रहे विद्युतकर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से मौत
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बनमनखी और कसबा अस्पताल का किया गया निरीक्षण