सारण में सरकारी विद्यालय के चापाकल की पानी पीने से महिला रसोइया हुई बेहोश
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के मध्य विद्यालय पहाड़पुर में बुधवार का दिन चापाकल के पानी पीने से एक महिला रसोइया अचेत हो गई.रसोइया के द्वारा बताया गया की हमलोगो को विद्यालय से दिशा निर्देश है की प्रतिदिन माध्यान भोजन बंनाने के पहले चापाकल को पहले एक दो बाल्टी पानी निकालने के बाद खाना बनाया जाता है.
पहले रसोइया के द्वारा पानी को पीना है.जब रसोइया लीलावती देवी जब पानी पी तो पीते ही उलटी होने लगी और बेहोश होकर गिर गई.
बताया जाता है की मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह एवं विद्यालय परिवार के शिक्षकों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर ले गया गया. डाक्टरो के द्वारा प्राथमिक के उपचार के बाद ठीक हो गई.
घटना स्थल पर अंचलाधिकारी अनु कुमारी पहुंच निरीक्षण किया उन्होंने ने बताया की चापाकल के पानी देखने पर ज्ञात होता है की चापाकल में उजला रंग जैसा कुछ मिलाया गया है.वही पी एच डी विभाग को जाँच का निर्देश दिया गया की पानी में क्या मिलाया गया है.
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही आशा
Seema Haider: कहानी इतनी सीधी और सरल नहीं है जितनी लगती है,क्यों?
खुंझवा मुखिया के मुहल्ले में मुख्य सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
सिसवन की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी
World Biggest Dam: ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा विश्व का सबसे बड़ा बांध,क्यों?
1857@मंगल पांडे ने ‘सिपाही विद्रोह’ से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी,कैसे?