बड़हरिया में चारपहिया वाहन ने महिला को कुचला, घटनास्थल पर मौत
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग पर गंडक के ठीक सामने एफसीआई के वाहन ने शुक्रवार को एक महिला को कुचल डाला। मृतक महिलाबड़हरिया में चार पहिया वाहन ने एक महिला को कुचला ।
बड़हरिया सिवान थाना क्षेत्र के महज 300 मीटर की दूरी पर तरवारा बड़हरिया मुख्य मार्ग पर गंडक के ठीक सामने आईएफसी के वाहन ने शुक्रवार को महिला को कुचल डाला। मृतका महिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा गांव के संजय कुमार गुप्ता की पत्नी मिंटू कुमारी देवी 27 वर्ष बताई जाती है। जानकारी के अनुसार मृतक मिंटू कुमारी देवी शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लेने हेतु जा रही थी। संजय कुमार गुप्ता अपनी पत्नी मिंटू कुमारी देवी और बच्ची को लेकर अपने घर हरदोबारा से बड़हरिया बाजार के सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया आ रहे थे।वे अपनी पत्नी और बच्ची के साथ जैसे ही बड़हरिया गंडक के समीप पहुंचे, तब तक आईएफसी गोदाम के चारपहिया वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर-04 एन -6029 है। जिस पर डीलर के 155 बोरे चावल लदे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी बड़हरिया से तेज गति से आ रही थी. तभी वे गाड़ी ठीक -सामने आये गये और गाड़ी ने कुचल डाला।वहीं मृतका के पति संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वे अपनी पत्नी मिंटू देवी को कोरोना के वैक्सीन लेने हेतु बड़हरिया अस्पताल ला जा रहे थे, तब तक यह
घटना घटी। और उन्हें बैंक से भी पैसा उठाना था। मृतक के तीन बच्चे हैं। जिसमें हिमांशु कुमार 7 वर्ष अंकित कुमार 5 वर्ष और शिवानी कुमारी 3 वर्ष की बताई जाती है। ताज्जुब की बात तो यह है कि बड़हरिया थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर यह घटना घटी और बड़हरिया पुलिस एक घंटे बाद पहुंची। तब तक बड़हरिया के ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस तरह की प्रशासन की
लापरवाही आए दिन घटना घट रही है। इसी तरह की घटना कल गुरुवार को भी एक दुर्घटना हुई। विदित हो कि बड़हरिया- सीवान मुख्य मार्ग के यमुनागढ़ के समीप बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुराहियां के राजबलम यादव की मौत सड़क हादसे में हो गयी। उस घटना में भी पुलिस विलंब से पहुंची थी। जानकारी के अनुसार शव से 200 मीटर दूरी तरवारा रोड में गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,सीवान भेज दिया।वही गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी के कागज के अनुसार गाड़ी मालिक को पता लगा रही है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि दुकानों में लगे सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है पहचान होते ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
नौतन के पीडीएस दुकानदार जयप्रकाश दुबे के बड़बोलेपन पड़ा महंगा‚ लाईसेंस रद्द‚ दर्ज हुई प्राथमिकी
न्यायालयों में आज भी अंग्रेजी का एकाधिकार क्यों है?
नागरिकता बोध ही देश के चरित्र का एकमात्र मानदंड है.
महिलाओं के साथ भेदभाव आज भी कायम है,क्यों?
21वीं सदी नए मानव मन के बीजारोपण की प्रतीक्षा में, मनुष्य चिंतन, कर्म और सोच बदले.
महाराष्ट्र की ‘मदर टेरेसा’ सिंधुताई को नमन.
महाराष्ट्र की ‘मदर टेरेसा’ सिंधुताई को नमन.