सीवान के मैरवा में बंध्‍याकरण के दौरान महिला की मौत,  परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा

सीवान के मैरवा में बंध्‍याकरण के दौरान महिला की मौत,  परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के मैरवा थाना के गुठनी मोड़ स्थित एक क्लीनिक में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। इससे आक्रोशित स्वजनों ने हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया।

मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भदा गांव निवासी अर्जुन साह की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है। वह अपने मायके मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा कुछ महीना पहले ससुराल से आई थी। मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी अशर्फी गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन रीता देवी नसबंदी का आपरेशन कराने 10 दिन पहले गुठनी मोड़ स्थित एक निजी क्लीनिक में स्वजनों के साथ पहुंची तो चिकित्सक ने खून की कमी बताते हुए आपरेशन नहीं किया।

शरीर में खून बढ़ाने के लिए कुछ दिनों तक दवाएं चलीं। इसके बाद एक यूनिट रक्त की व्यवस्था कर चढ़ाया गया। गुरुवार को आपरेशन करने के लिए चिकित्सक तैयार हो गए। एक यूनिट रक्त की और व्यवस्था की गई। दोपहर में आपरेशन के लिए महिला को चिकित्सक आपरेशन थिएटर में ले गए। वह चार घंटा तक आपरेशन कक्ष में ही रही। संध्या समय उसे आपरेशन थिएटर से बाहर निकाला गया। देखने से ऐसा लग रहा था कि वह बेहोशी की हालत में थी।

चिकित्सक ने बताया कि कुछ देर के बाद उसे होश आ जाएगा। उसे बेहोशी की सुई दी गई है। इसके बाद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर बताते हुए उसे गोरखपुर ले जाने के लिए कहा। एंबुलेंस से उसे एक कंपाउंडर के साथ स्वजन गोरखपुर लेकर गए। वहां एक नर्सिंग होम में चिकित्सक ने देखा तो महिला को मृत बताया। यह सुनकर जांच रिपोर्ट और डाक्टर की पर्ची लेकर कंपाउंडर फरार हो गया। स्वजन मृत रीता के शव के साथ मैरवा के गुठनी मोड़ स्थित क्लीनिक पर पहुंचे। वे रीता की मौत के लिए चिकित्सक को जिम्मेदार बता रहे थे। उनका कहना था कि महिला की मौत आपरेशन के दौरान ही हो गई थी।

चिकित्सक ने जानबूझकर यह बात छुपाने के लिए उसे रेफर कर दिया था। हंगामे की सूचना मिलते ही मैरवा पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया तथा शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि दो वर्ष पहले जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर इस क्लीनिक को सील किया था। उस समय यह क्लीनिक भारतीय स्टेट बैंक के निकट शिवपुर मठिया में स्थित था। बाद में इसे स्थानांतरित कर गुठनी मोड़ चिकित्सक लेकर चले गए।

यह भी पढ़े

छपरा में बिजली बना रहे युवक की करंट लगने से  मौत 

जिस प्रेमी के लिए पति को छोड़ा,  उसने ही घर से निकाला

पति-पत्‍नी के बीच कलह ने मासूम बेटे की जिंदगी कर दिया अपंग

लालू  के घर रेड करने आई CBI के अफसरों से धक्कामुक्की

सिधवलिया की खबरें :  बरहीमा पेट्रोल पंप के समीप एक कार से 204 बोतल विदेशी शराब बरामद

उत्तर बिहार : सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन:

जिला के 250 पंचायतों के 1000 गांव व टोले सुअरपालन क्षेत्र के रूप में चिन्हित

Leave a Reply

error: Content is protected !!