प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में MP के छतरपुर की महिला की मौत, बेटी घायल, बलिया की भी तीन महिलाओं की मौत
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा हो गया है। मंगलवार की रात को संगम घाट पर भगदड़ मच गई। इस घटना में 17 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। कई लोग दबे हैं। यह हादसा अत्यधिक भीड़ के चलते हुआ। अचानक मची भगदड़ से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत, बेटी घायल
छतरपुर जिले के बक्सवाहा तहसीलदार भारत पांडे ने बताया कि महाकुंभ की भगदड़ में सुनवाहा गांव की हुकुम लोधी (45) की मौत हुई है। उसकी बेटी दीपा लोधी (19) घायल है। मां-बेटी बक्सवाहा के आसपास के गांव के 15 लोगों के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज गई थीं।
बलिया के चार लोगों की कुंभ भगदड़ में मौत
महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान बलिया जिले से तीन महिलाओं और एक बच्ची की मौत हुई है। इसमें नसीराबाद, सागरपाली की रोशनी पटेल (आठ वर्ष), रीना पटेल (36 वर्ष) और नगर पंचायत नगरा के चचयां की मीरा सिंह (50 वर्ष) व रिंकी सिंह (38 वर्ष) की भगदड़ में मौत हुई है।
इसी तरह मऊ में कोपांगज क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा निवासी 55 वर्षीय प्रभावती राजभर की महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मौत हो गई है।
यह भी पढ़े
महाकुंभ भगदड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत ?
हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार
शिखा बंधन क्या है और इसे क्यों रखना चाहिए?
सीवान से गांधी जी का रहा था विशेष जुड़ाव
प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को मिला विस्तार: प्रोफेसर अशोक प्रियंवद
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला,जनहित याचिका हुई दाखिल
कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव का किया भव्य स्वागत।
तीनों शंकराकार्यों ने एक साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी