आरा में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी नवजात स्वस्थ्य
कई सालों तक दंपति संतान के लिए थे परेशान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में आरा जिले में एक दंपति को शादी के चार साल तक बच्चा नहीं हुआ. बच्चे को लेकर दंपति ने इलाज के साथ साथ पूजा पाठ भी कराया. अब महिला ने एक साथ चार बेटे को जन्म दिया है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, बक्सर जिले के नैनी जोर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी नैनी जोर निवासी भरत यादव की पत्नी ज्ञानति देवी ने शनिवार को एक साथ चार बेटे को जन्म दिया है. हालांकि चारों बच्चे ऑपरेशन करके हुए हैं. ज्ञानती देवी शादी के बाद चार साल तक गर्भवती नहीं हो थी. अब एक साथ चार बच्चे हुए तो उनका परिवार खुशी से झूम उठा है.
ज्ञानती देवी की 2013 में हुई थी शादी
महिला के पति भरत जो कि एक प्राइवेट कंपनी मे काम करता है. उसने बताया कि उनकी शादी ज्ञानती देवी से मई 2013 में हुई थी. उसके बाद 2015 में गौना हुआ था. मई 2015 में गौना करके अपनी पत्नी को घर ले आया. उसके बाद चार साल तक कोई भी बच्चा नहीं हुआ. इसके बाद आरा के एक निजी अस्पताल में चार सालों तक पत्नी का इलाज करवाया तो एक लड़की (चांदनी) हुई, जो अब तीन साल की हो गई है. चांदनी के होने के ढाई साल बाद एक लड़का भी हुआ. अब पत्नी ज्ञानती को एक साथ चार बेटे हुए हैं. इसको लेकर परिवार के लोग बहुत खुश हैं. सभी नवजात बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं- महिला के पति भरत ने बताया कि शनिवार को पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद पत्नी को आरा के बाबूबाजार में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पत्नी का सफल ऑपरेशन किया गया. शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उसने चार बेटे को जन्म दिया. इनमें से चारों बच्चे लड़के हैं और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
इस मामले पर डॉ. ने दी जानकारी
गयनेकॉलोजिस्ट डॉ. गुंजन सिंह ने बताया कि सिजेरियन ऑपरेशन से महिला का सफल प्रसव कराया गया. चारों नवजात शिशु और महिला स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि महिला के गर्भ में एक साथ चार बच्चे होने की जानकारी अल्ट्रासाउंड से हुई थी, लेकिन चारों बच्चे लड़के होने का अंदाजा नहीं था. उनके अस्पताल में पहली बार किसी महिला का एक साथ चार बच्चों का प्रसव हुआ है. जब स्पर्म भ्रूण बनाने के लिए फर्टिलाइजर एग तक पहुंचता है तो गर्भधारण की प्रक्रिया शुरू होती है. फर्टिलाइजेशन के समय अगर गर्भाशय में अलग-अलग तीन अंडे मौजूद हो या फिर फर्टिलाइज एग तीन भ्रूण में बट जाए तो महिला तीन बच्चे को जन्म दे सकती है. अभी तक कुछ ही ऐसे मामले सामने आए हैं, जो कि महिलाओं को चार बच्चे भी हुए हैं.
यह भी पढ़े
होटल संचालक की हत्या; यहां सो रहे थे गब्बर सिंह, अपराधियों ने सिर में मारी गोली
गला दबा युवती की हत्या करने का किया प्रयास, अब मुंह खुलने का इंतजार
बक्सर में हथियार के जखीरे के साथ 3 गिरफ्तार, बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष से कहीं कनेक्शन तो नहीं?
जाप से व्यक्ति को ना सिर्फ लंबी आयु बल्कि स्वस्थ जीवन भी मिलता है,कैसे?
भारतीय समाज की सनातन शक्ति को रोकने का सामर्थ्य संसार में किसी को नहीं है,कैसे?
भाभा की मौत नहीं होती तो भारत उसी समय परमाणु संपन्न बना जाता.
कतर में पूर्व नौसेना कर्मी को मौत की सज़ा,क्यों?