पटना उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत
गांव में शव आते ही परिजनों में मची कोहराम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर भेल्दी मुख्य पथ स्थित शेखपुरा गांव के पास बिगत दिन हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की मौत पटना उपचार के दौरान हो गई।घायल महिला अमनौर हरनारायण पंचायत स्थिति मंगल बाजार अगुआंन गांव के बाचन बांसफोर की 38 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी बताई जाती है।दीपावली की रात्रि पटना पीएमसीएच में इनकी मृत्यु हो गई।दूसरे दिन शुक्रवार की संध्या गांव में इनके शव पहुँचते ही परिजनों के चीत्कार रुंडन कुंदन से गांव में मातम छा गया।
महिला के पीछे पांच बच्चियां व एक छोटे लड़का का छाया था।एक बेटा बिक्रम आठ वर्ष इनसे एक दो वर्ष सभी का उम्र है।जिसमे दो बच्चियां का इन्होंने शादी कर दी थी।अपने माँ के शव के साथ लिपटकर सभी बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे थे।महिला परिवार की मुख्य स्तब्ध थी।इनके पति हाथ पैर से दिब्यानग है।
महिला अपने बृद्ध माता कौशिल् कुँअर के साथ रह कर उनका सेवा टहल कर जीवन करती थी।बेटी की मृत्यु से आहत इनके वृद्ध माता का हालात नाजुक बनी हुई है।इन परिवार को देखने वाला अब कोई नही रहा।महिला बांस के सामग्री बनाकर बेचती थी तथा माता पिता के साथ घर परिवार को देखती थी।इनके मौत से परिजनों में दुख के पहाड़ टूट पड़ी है।
दमाद के साथ छपरा अस्पताल में बेटी नाती को जा रही थी देखने खुद अस्पताल पहुँच गई।
महिला अपने दमाद के साथ बाइक पर सवार होकर छपरा अस्पताल जा रही थी।इनकी बेटी को लड़का हुआ था।प्रजनन के बाद बीमार था डॉक्टर उसे सीसा में रख उपचार कर रहे थे।महिला नाती व बेटी को देखने जा रही थी साथ मे एक तन्त्रिका को ले जा रहे थे।परंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।
बिपरीत दिशा से तेज गति में आ रही एक बाइक ने सामने से ठोकर मार दिया।जिससे सभी सड़क पर बिखर कर बुरी तरह घायल हो गए।जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में हुई।गम्भीर स्थितिडॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया जहाँ इनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े
भाई-बहन के इस संबंध को मजबूती देगा भाई दूज का पर्व
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व
भोजपुरी में उच्च शिक्षा के लिए लिखित पुस्तक का होगा लोकार्पण
विधायक प्रतिनिधि ने छठ घाट साफ कराया