मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया जिले के मानपुर मुफस्सिल थाने से महज 500 गज दूरी पर बुधवार की शाम कुछ अपराधियों ने 35 वर्षीय महिला पशुपालक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यह घटना लगभग 6:30 बजे की है. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात करने में जुट गयी है और घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. इधर, खून के नमूने भी उठाये हैं.
जख्मी महिला की पहचान जगदीशपुर बरतर मुहल्ले की रहनेवाली सीमेंट-छड़ दुकानदार संजय यादव की 35 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गयी है. जख्मी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके गले को चीरते हुए गोली निकल गयी है. इधर, घटना के संबंध में जख्मी महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि मां घर के पास गोशाला में गाय को खाना दे रही थी.
तभी बाइक पर सवार कुछ बदमाश युवक आये और भाई 19 वर्षीय साहिल कुमार को जबरन खींच कर गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से हथियार दिखाकर ले जा रहे थे. मां ने बदमाशों का विरोध किया और भाई को छुड़ाने का प्रयास करने लगी.इधर, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ आसपास के लोग जमा होते देख बदमाश फायरिंग करने लगे. इस दौरान मां को गोली लग गयी और जमीन पर गिरकर खून से लथपथ हो गयी .इसके बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी,थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,अपर थाना अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गये हैं. फिलहाल घटना का कारण पुलिस अनुसार कुछ जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. लेकिन, अभी पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है. एक बदमाश की पहचान भी कर ली गयी है.
फिलहाल महिला पशुपालक के पास एक दर्जन दुधारू पशुओं को पाल कर दूध का व्यापार करती है. उसके घर से कुछ दूर पर गोशाला है और उसके पास खाली पड़ी जमीन पर अर्ध निर्मित हनुमान मंदिर निर्माण कार्य चल रहा है.उस जमीन के पास कुछ खाली पड़ी जमीन को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़े
बिहारी छात्रों के बंगाल आकर परीक्षा देने पर क्यों की गई मारपीट?
सावधान! बिहार में दिखेगा चक्रवाती तूफान का कहर, कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
मछली मारने से सुमन को किया था मना, नहीं माना तो अपराधियों ने हत्या कर नदी के किनारे फेंका
पाक्सो मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत हुई सुनवाई में आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा
धरनी छापर चेक-पोस्ट पर चार होमगार्ड और एक चौकीदार के बैग से मिली शराब, हुआ एफआईआर
सांसद संजय राउत को न्यायालय ने जेल की सजा क्यों सुनाई?
गया में मजदूर को 2 करोड़ का आया इनकम टैक्स का नोटिस, डर से मजदूरी का छोड़ा काम.