नालंदा में छेड़खानी का केश वापस नहीं लेने पर महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

नालंदा में छेड़खानी का केश वापस नहीं लेने पर महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अपराध पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हीं के गृह जिला में ऐसी घटना घट रही है.मामला जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव के पास का बताया जा रहा है.

जहां रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांध ससुराल लौटने के क्रम में महिला को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. बता दें कि महिला को जैसे हीं गोली लगी उसका पति बच्चे को वहां से लेकर भाग गया. लेकिन पति भी बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में हीं घर पहुंचकर उसने परिवार वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच घायल पति को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

 

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.राखी बंधवाकर घर जा रहे थे पति-पत्नी मृतका की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार की 35 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है. बबिता को बदमाशों द्वारा तीन गोली मारी गई है. घटना के संबंध में पति शिव कुमार यादव ने बताया कि राखी बंधवाकर लोहंडा से घर के लिए परिवार के साथ निकला था. पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घेरकर मारपीट की. जब हमलोगों ने वहां से भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने मेरी पत्नी को गोली मार दी.छेड़खानी का केश वापस लेने को बोल रहे थे अपराधी

पति ने आगे बताया कि लगभग तीन साल पहले मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था, छेड़खानी की गई थी. जिसके एवज में हमलोगों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराए थे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था. अभी कुछ दिन पहले आरोपी जेल से छूटकर बाहर आए थे और केश वापस लेने का दबाव बना रहे थे. जब मेरी पत्नी इसका विरोध की तो गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़े

हक दो वादा निभाओ अभियान को लेकर 21 अगस्त को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन 

जाम से सड़कों पर दिनभर रेंगती रहीं गाड़ियां, 10 मिनट की दूरी तय करने में लगा आधा घंटा

प्रेम-प्रसंग के विवाद में हुई थी कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़ व गोलीबारी,रंगदारी का मामला निकला झूठा, बदमाश गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बक्सर का पीपी रोड का इलाका, मची भगदड़, इलाके में दहशत

रवींद्र हत्याकांड में पांच आरोपित पुलिस ने किया गिरफतार

गया में 50 हज़ार रूपये के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!