भगवानपुर हाट में चाकू से गोद गोद कर महिला की हत्या , शव को झाड़ी में फेका
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां पंचायत के कौड़ियां तख्त टोला गांव में एक महिला की हत्या गोद गोद कर मामल प्रकाश में आया है।गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक महिला कौड़ियां तख्त टोला गांव के पप्पू राम की 25 वर्षीय पत्नी पिंकू देवी बताई जाती है।
मृतक के घर कुछ ही दूरी पर एक झाड़ी में खून से लथपथ महिला का शव ग्रामीणों ने देखा।जिसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार,पीएसआई रवि कुमार एवं चांदनी कुमारी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम में भेज दिया।घटना का कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।लेकिन ग्रामीणों के चर्चा के अनुसार इस घटना के पीछे पति का हाथ बताया जाता है।
पुलिस पति पप्पू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पप्पू राम ने पत्रकारों को बताया की वह राजमस्त्री का काम करता है।जब बुधवार के शाम में वह घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी।काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला,गुरुवार को सूचना मिली की उसका शव खून से लथपथ झाड़ी में है।
मृतिका पिंकू देवी की शादी दस वर्ष पप्पू राम के साथ हुई थी।जिसे शिवम कुमार नामक एक सात वर्षीय पुत्र है।मृतिका का मायके गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई गांव में है। मृतका पिंकू देवी के गला , छाती तथा चेहरे पर घाव के निशान पाए गए । शव देख पुलिस का मानना है कि हत्या रात में ही की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
बथान में आग लगा देने की दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के थाना क्षेत्र के चोरामा टोला टांडी के अमावश यादव की पत्नी ज्ञांति देवी के आवेदन पर गुरुवार
को गांव के ही चार लोगो पर उनके बथान में आग लगा सभी चीज जला देने की प्राथमिकी दर्ज
कराई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि 4 फरवरी को उनके पट्टीदार लोचन राय ,
उपेंद्र राय , नागेंद्र राय तथा नन्हक राय के खिलाफ आग लगा देने का आरोप लगाया है । उन्होंने बताया कि आग लगने से लगभग 10 हजार रुपए की संपति जल कर राख हो गया है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।
यह भी पढ़े
गरीबों का राशन दिनदहाड़े लूट रहे है जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यानी डीलर
छपरा गड़खा के मनरेगा पीओ को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सिधवलिया की खबरें : आग लगने से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख
वार्ड सदस्यों ने दी सामुहिक इस्तीफे की धमकी