महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस को चकमा देने की कोशिश

महिला की गला दबाकर हत्या, पुलिस को चकमा देने की कोशिश

श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क

राजधानी पटना में महिला की हत्या से सनसनी फैल गई है। दीघा थाना क्षेत्र की हरिपुर कालोनी में 25 वर्षीय विवाहिता रेणु देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और फिर उसे फंदे से लटका दिया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दहेज हत्या के मामले में पति दीपक और सास गीता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि घर के अन्य सदस्य मृतका के दो छोटे बच्चों को लेकर फरार हो गए हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

जानकारी के मुताबिक महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद घर वालों ने इस वारदात को छिपाने की पूरी कोशिश की। घर वालों ने प्लान के तहत महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया।  ताकि इस हत्या को किसी और दिशा में मोड़ दिया जाए लेकिन पुलिस के सामने घरवालों की साजिश बेनकाब हो गई। पुलिस ने इस मामले में पति दीपक और सास गीता को अरेस्ट कर लिया।

मृतका के भाई लालू कुमार का कहा है कि वर्ष 2015 में मुजफ्फरपुर की रहने वाली रेणु की शादी पटना के दीघा इलाके के दीपक से हुई थी। भाई का आरोप है कि शादी होने के कुछ साल बाद ही ससुराल वाले रेणु को प्रताड़ित करने लगे। कई बार समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। मृतका के भाई लालू का कहना है कि शनिवार की रात सूचना मिली कि बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई और फिर उसे आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया। रविवार की सुबह पटना में रहने वाले रेणु के किसी रिश्तेदार ने मायके वालों को सूचना दी। उसके बाद भाई और अन्य स्वजन मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!