दरौली के डूमरहर में बच्चों के विवाद में महिला की पीट पीट कर हत्या
श्रीनारद मीडिया,अमित कुमार,दरौली,सीवान
सीवान जिले में दरौली थाना क्षेत्र के डूमरहर खुर्द गांव में शुक्रवार की रात बच्चों के विवाद में दो गुटों में झड़प में लाठी डंडे और ईंट पत्थर से पीट पीट कर महिला की हत्या कर दी गई। मृतका डूमरहर गांव निवासी रामजन्म गोंड की 45 वर्षीय पत्नी देवांति देवी थी। वही घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार का कहना था की गांव की दुकान पर उसके परिवार का गूंगा युवक कुछ घरेलू सामान लाने गया था।
दुकान पर मौजूद आरोपी पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसकी सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार के लोग पहुंचे। और दोनो तरफ से झड़प शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपियों द्वारा किए गए पथराव, लाठी डंडे और घातक हथियारों से हमले में महिला की हालत गंभीर हो गई। वहीं उसके परिवार के आधा दर्जन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनको लेकर परिजन दरौली पीएचसी पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का कहना था कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल महिला देवांती देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ रामबाबू बैठा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, मैरवा इंस्पेक्टर मनीष कुमार साह, दरौली थानाअध्यक्ष रितेश मंडल ने मामले की गंभीरता से जांच शुरु कर दिया।
- यह भी पढ़े….
- सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत
- शादी के चालीस वर्ष बाद गवना- दोंगा कराने जा रहे 65 वर्षीय दुल्हे को देख लोग हो गये दंग
- कौन हैं तेजिंदर बग्गा जिसके लिए बीजेपी ने दिल्ली-हरियाणा एक कर दिया?