ऑपरेशन के एक माह बाद इलाजरत महिला की मौत
परिजनों ने चिकित्सकों एवं जांचकर्ताओं पर लगाया लापरवाही का आरोप ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव की एक महिला की पटना के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी .मृत महिला लगुनी गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह की 34 वर्षीया पत्नी अनिता देवी बतायी जाती है . मौत के बाद परिजन मृतका के शव को लेकर पानापुर पहुँचे एवं थाने के सामने रख बवाल काटा .
उन्होंने इलाज में लापरवाही बरतनेवाले चिकित्सकों एवं जांचकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग करने लगे . इस मामले में मृतका के पति ने स्थानीय थाने में चिकित्सकों एवं जांचकर्ताओं पर लापरवाही का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है .दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब होने पर पानापुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया था .
हॉस्पिटल के संचालक सुनील मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां पटना के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाता है .उनकी सलाह पर मैने 3 अगस्त को मां दुर्गा जांच घर एवं 4 अगस्त को निरामया डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराया .उसके बाद 20 अगस्त को मियाद हॉस्पिटल पटना के चिकित्सक महम्मद रिजवान के द्वारा मेरी पत्नी का ऑपरेशन किया गया .ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे महम्मद रिजवान पटना स्थित अपने निजी क्लिनिक में लेकर चले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी .
इस मामले में मृतका के पति ने डॉ. रिजवान ,दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के संचालक सुनील मिश्रा ,मां दुर्गा जांचघर एवं निरामया डायग्नोस्टिक सेंटर के जांचकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी है .थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .
- यह भी पढ़े
- ऑपरेशन के एक माह बाद इलाजरत महिला की मौत
- साइकिल से बाजार जा रहे एक 45 वर्षीय ब्यक्ति का सड़क दुर्घटना में हुई मौत
- मशरक : होटल से बालश्रमिक को मुक्त करा , दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज
- तेरह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना,सरकार के बिरुद्ध जमकर लगाया नारा
- विद्युत प्रवाहित कंटीले तार की चपेट में आकर किसान की मौत
- वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
- रघुनाथपुर पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार,दो भागने में रहे सफल