पति को छोड़कर देवर से शादी करना चाहती थी महिला, भरे बाजार में बताई वजह

पति को छोड़कर देवर से शादी करना चाहती थी महिला, भरे बाजार में बताई वजह

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सासाराम डीएसपी कार्यालय परिसर के पास एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला ने पुलिस की गाड़ी रोककर लगभग एक घंटे तक जमकर हंगामा किया. पुलिस के सामने ही उसने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसके बैंक अकाउंट में ससुराल वालों ने छह लाख 60 हजार रुपये भेजकर कहा है कि अब जाकर दूसरी शादी कर लो. अब वह इस जिद पर है कि उसे अपने देवर से शादी करनी है. यह पूरा मामला बीते बुधवार का है.

2018 में हुई है महिला की शादी

जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. उस मामले में अभियुक्तों को जब कोर्ट से जमानत मिल गई और पुलिस जब अभियुक्तों को लेकर कागजी प्रक्रिया के लिए जा रही थी इसी दौरान यह सारा हंगामा हुआ. महिला तिलौथू की रहने वाली है. उसने बताया कि 2018 में डेहरी के करवट बिगहा के पन्नालाल सिंह से उसकी हुई थी. इधर, महिला ने बीच सड़क पर हंगामे के दौरान कहा कि पति से उसका तनाव होने के बाद अब वो अब अपने देवर राकेश कुमार से शादी करना चाहती है.

थाने से महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया

महिला का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है. इसके बाद उसने पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया था. बुधवार को जब ससुराल वालों को अग्रिम जमानत मिल गई तब उसने सारा ड्रामा किया. बाद में हंगामे को देखते हुए नगर थाना से महिला पुलिस बल को बुलाया गया. नगर थाना से मौके पर पहुंची महिला पुलिस बल ने महिला को पुलिस की गाड़ी के पास से हटाया. इस दौरान महिला ने धक्का-मुक्की भी की. बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया.

यह भी पढ़े

खुशखबरी! केंद्र सरकार हर महीने देगी 5000 रुपये, अगर आपको लेना है यह लाभ, तो जल्दी करें ये काम

लोक शिक्षा समिति बिहार के पदाधिकारियों नेम महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर का किया निरीक्षण

सिसवन प्रखंड के किस पंचायत में कौन बना बीडीसी, किसकों कितना मिला मत, पढ़े खबर

सिसवन प्रखंड के किस पंचायत में कौन बना सरपंच, किसकों कितना मिला मत, पढ़े खबर

सिसवन प्रखंड के किस पंचायत में कौन बना मुखिया, किसकों कितना मिला मत, पढ़े खबर

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!