उसरी में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, हत्या करने का आरोप

उसरी में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, हत्या करने का आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

मोहनिया शहर के स्थानीय थाना क्षेत्र के उसरी गांव में पंखे में फंदे से लटका हुआ एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया हैं. उसे कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. इधर, महिला के मायके के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप लगा पति सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. इसमे पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला उसरी गांव के विकास कुमार की पत्नी चांदनी देवी बतायी जाती है. थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन यूपी के चंदौली जिला के इलिया गांव निवासी शिवजी पासवान द्वारा दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि हम अपनी बेटी चांदनी देवी की शादी 2022 में हिंदू रीति रिवाज से उसरी गांव के सुरेश पासवान के पुत्र विकास कुमार से की थी.

लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद से ही पति, सास, ससुर व देवर द्वारा मारपीट व प्रताड़ित दहेज के लिए किया जाता था. इतना ही नहीं कमरे में बंद कर दिया जाता था और फोन से बात भी नहीं करने दिया जाता था. मेरी बेटी को गला दबा कर हत्या कर पीला साड़ी में लपेट कर पंखा से शव को लटका दिया गया. इससे मौत हो गयी. इधर, आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार किया है.

 

बाकि लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वीडियोग्राफी के साथ शव को फंदे से नीचे उतार शनिवार की सुबह महिला की मौत के सूचना पर मोहनिया थाने की पुलिस उसरी गांव पहुंची, जहां देखा गया की महिला के कमरे में लगा पंखा में पीली साड़ी में बंधे महिला का शव लटक रहा है. जबकि, पंखा के तीनों डैना भी पूरी तरह से छुक गया था. कमरे में एक चौकी के ऊपर कुर्सी भी रखा था. पुलिस द्वारा वीडियो ग्राफी के साथ शव को फंदे से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. महिला की हत्या मामले में पति हुआ गिरफ्तार उसरी गांव में दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा मृतक महिला के पिता शिव जी पासवान द्वारा महिला के पति, सास सहित पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

 

इसमें पति विकास कुमार, ससुर सुरेश पासवान, देवर विवेक व विनय कुमार व सास सरैयता देवी शामिल है. इसमें पति विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. बाकी सभी फरार है. जानकारी के अनुसार, महिला के ससुर सुरेश पासवान उसरी के सरपंच हैं. #क्या कहते हैं थानाध्यक्ष# इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया एक महिला की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगा परिजन आवेदन दिये हैं, जिसके आलोक में पति को गिरफ्तार किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े

 

बिहार: आर्यन मर्डर केस में लालू यादव के भाई के पोते अरेस्ट, गोपालगंज में छिपे थे दोनों

श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत की खबर 

सीवान एसपी ने नौतन थानाध्‍यक्ष राहुल भारती को किया निलंबित, अडियो वायरल मामले में हुई कार्रवाई

डाइबिटीज से बचने को लिए हर हाल में चलना जरूरी है

हर बार राजनीतिक मुश्किलों से उबर आते रहे हैं सुशील कुमार सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!