महिलाएं सब्जी की खेती कर लिख रही हैं तरक्की की नयी इबारत
* लोग देखने पहुंच रहे हैं चार फीट लंबी लौकी
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)
जब हौसले बुलंद हों और मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है। बड़हरिया प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के विशुनपुर गांव की महिलाएं भी अपने बुलंद इरादे और अपनी सूझबूझ से सब्जी की खेती कर न केवल आत्मनिर्भर हो रही हैं,बल्कि अपने जज्बे के बदौलत तरक्की की नयी इबारत लिख रही हैं। सनद रहे का आत्मा सौजन्य से सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह की देखरेख में गठित अंबे महिला के सहित समूह के अध्यक्ष लालसा देवी और सचिव अगस्ती देवी ने अपने खेतों में लौकी की सब्जी की खेती कर अपनी आर्थिक हालत सुदृढ करने में जुटी हैं। उनके द्वारा उत्पादित सब्जी रिकॉर्ड बना रही है। विदित हो की उनके खेत की खेती में एक लौकी आठ किलोग्राम की है और उसकि लंबाई चार फीट है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये लौकी जैविक खाद से तैयार की गयी है, जो स्वास्थ्यवर्धक भी है। बताया जाता है कि लालसा देवी और अगस्ती देवी की लौकी फसल देखने के ग्रामीणों की खूब भीड़ जुट रही है। सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि नई तकनीकी से सब्जी की खेती करने से कम लागत में किसानों की आय दुगुनी हो रही है। फिलवक्त महिलाएं घर की ड्योढ़ी लांघकर जब खेतों में पहुंची हैं तो अपनी मेहनत और लगन से विकास की नयी इबारत लिख रही हैं।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : सोमैय्या नगर के नाले की दस वर्षों के बाद साफ सफाई कराई जा रही
डब्ल्यूजेएआई दिल्ली एनसीआर चैप्टर का गठन, रिफाकत हुसैन बने अध्यक्ष तो पंकज प्रसून महासचिव
तालाब में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की हुई मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
देश के अमीर मंदिर, जिनमें हर साल करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा.