रजिस्ट्रेशन काउंटर पर धक्का मुक्की में ऑपरेटर घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प में उमड़ी महिलाओं की भीड़ के उपद्रव का शिकार केयर इंडिया के सीभीसी हो गए जिसमें मची उपद्रव से बचते हुए वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें गाड़ी में लादकर इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल वहां पर कोरोना वैक्सीन देने के लिए लगी भीड़ का रजिस्ट्रेशन करने के लिए गये थे। घायल स्वास्थ्य कर्मी की पहचान केयर इंडिया के सीभीसी तरूण कुमार सिंह के रूप में हुई वे जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी मोहन सिंह के पुत्र हैं। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात आरबीएसके चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने बताया कि पैर में लगें चोट की वजह से एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है। वही घटना में घायल तरूण कुमार सिंह ने बताया कि नवादा गांव में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया था जहां उनकी ड्यूटी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी हुई थी जहां पहुंचने के पहले ही हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू करते ही महिलाओं की भीड़ पहले पहले के मामलेे में एकाएक टूट पड़ी इसी बीच पीछे से मारपीट की जाने लगी उसी दौरान भीड़ के दबाब से बेच टूटकर पैर पर गिर पड़ा जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी सेंटर छोड़ फरार हो गए। घटना के बारे में सीएचसी में जानकारी ली गयी तो पता चला कि प्रभारी ड्यूटी पर नहीं आएं हैं और स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि नवादा सेंटर पर भीड़ की वजह से एक केयर इंडिया का स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है। सेन्टर पर वैक्सीन टीकाकरण का कार्य ठप्प हो गया।
यह भी पढ़े
मूल निवासी दिवस मनाने का चलन उपजा क्यों व कहां से?
सीपीआई ने कृषि बिल के बिरुद्ध मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
धनबाद जज हत्याकांड में CBI जांच की निगरानी करेंगे झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस-सुप्रीम कोर्ट