फाइनेंस बैंक से महिलाओं को लोन दिला लाखोंं रुपए की ठगी, मास्टरमांइड फरार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चांद बरवा और बनसोही गांव में दर्जनों महिलाओं से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से गांव के ही एक शख्स ने बैंक के एजेंटो से मिलकर लोन दिलवा लोन का लाखों रूपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया। मौके पर धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
बंसोही और चादबरवा गांव की महिलाओं ने बताया कि बंसोही गांव के विश्वरंजन कुमार उर्फ कुंडली लाल ने प्राइवेट कंपनी के फाइनेंस कंपनी के बैंकों के एजेंटो से मिलकर दर्जनों महिलाओं को लोन दिलवाया और धोखाधड़ी कर लाखों रूपया निकाल लिया गया।
जब बैंकों के एजेट उनके दरवाजे पर पहुंच किस्त की मांग किए तों उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई।वहीं जब पूछताछ के लिए उसके दरवाजे पर पहुंचे तो वह और उसकी पत्नी घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं।
धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने बताया कि महिलाओं के साथ बीस लाख रूपए तक की धोखाधड़ी की गयी हैं वहीं महिलाएं गरीब और अशिक्षित हैं।
यह भी पढ़े
मीडिया क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : प्रो. बिन्दु शर्मा
कुवि के रोजगारपरक कोर्सिज से छात्र बनेंगे आत्मनिर्भर : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
किरायेदारों की वैरिफिकेशन करवायें मकान मालिक : पुलिस अधीक्षक
महिलाएं 19 राज्यों में पुरुषों को छोड़ा पीछे, 65.79% हुआ मतदान