आसकमानी माई को महिलाओं ने चढ़ाया जेवनार
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के मुइयाँ गढ़ स्थित आसकमानी माई के मंदिर परिसर में शुक्रवार को दर्जनों महिलाओं ने जेवनार चढ़ाया ।इस स्थल पर प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को सिवान ,गोपालगंज व उत्तरप्रदेश देवरिया से भी भक्त आते है तथा खीरभोजन चढ़ाते है ।
यहाँ हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग जेवनार चढ़ाते है । ऐसी मान्यता हैकि यहां खीर भोजन चढ़ाने से पशु को किसी प्रकार की बीमारी नहीं होती है ।बहुत लोग पुत्र प्राप्ति ,लड़की की शादी व नौकरी के लिए भी वरदान मांगते है ।
ग्रामीण जानकर परमेश्वर मिश्रा ने बताया कि इस मंदिर में प्राचीन काली प्रतिमा है जिसका वर्णन इतिसंग ने किया है । सिया देवी ने बताया कि नवमीं का पर्व के बाद इस क्षेत्र के सभी घर की महिलाएं यहाँ खीर भोजन चढ़ाती है ।
यह भी पढ़े
गहरी नींद में सोए थे मालिक, 12 लाख लेकर भाग निकला नौकर
पत्नी ने 72 साल के पति की हत्या, 600 किमी दूर दामाद के साथ आकर जला दिया शव
मधेपुरा जिला के प्रखंडों में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला