महिला दिवस: टीकाकरण कराने के लिए उत्साहित होकर पहुंची महिलाएं, बिना डर के ली वैक्सी

महिला दिवस: टीकाकरण कराने के लिए उत्साहित होकर पहुंची महिलाएं, बिना डर के ली वैक्सी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

)अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण के लिए महिलाओं की उमड़ती भीड़ ने टीकाकरण की सफलता में उनकी महती भागीदारी दिखाई है। वहीं मशरक पीएचसी में महिला दिवस पर अलग-अलग 6 केंद्र पर टीकाकरण के प्रति उनकी संवेदना ने समाज के प्रति उनके उस रवैये से भी पर्दा उठाया है जिसमें वह हमेशा से स्वस्थ्य समाज की उन्नित चाहती हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान को बुजुर्ग महिलाओं को समर्पित किया गया। पीएचसी परिसर को आकर्षक रूप दिया गया। बुजुर्ग महिलाओं का आदर व सम्मान के साथ स्वागत किया गया तथा रजिस्ट्रेशन कर उनका टीकाकरण किया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वितीय खुराक के लिए बचे हैं, उनको भी टीका लगाया है। कोविड-19 का टीकाकरण उन महिलाओं को समर्पित था जो 60 साल से अधिक हैं या वैसे 45 से 59 साल तक की महिलाएं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, उनका सम्मानपूर्वक टीकाकरण कराया गया। वहीं बुजुर्ग पुरूषों का भी टीकाकरण किया गया। मशरक पीएचसी में टीकाकरण टेबल पर महिला दिवस के सम्मान पर सिर्फ महिला कर्मियों को ही ड्यूटी पर लगाया गया था। ताकि महिलाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके और आसानी से उनका टीकाकरण किया जा सके। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि सरकार द्वारा महिला दिवस को महिलाओं के प्रति समर्पित करतें हुए वैक्सीन देने के लिए कैम्प लगाया गया था जिसमें सैकड़ों लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण दिया गया।

यह भी पढ़े

महिलाओं ने टीका लेकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बनाया सार्थक

भूलकर भी न करें शिव पूजन में ये गलतियां.

कोरोना के खिलाफ आधी आबादी का विश्वास पड़ा भारी, उत्साह के साथ लिए वैक्सीन

 बच्चों के नामांकन को लेकर प्रभातफेरी एवं कार्यक्रम आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!