सारीपट्टी में संत समागम में दिखा गुरु शिष्य की अद्भुत संगम , भंडारे का हुआ आयोजन
कई राज्यों से शामिल होने आए संत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
प्रखंड मुख्यालय के सारीपट्टी रौनक नगर गांव में क्षेत्र के प्रसिद्ध संत स्वामी रौनक दास जी महाप्रभु के समाधि-स्थल पर वसंत पंचमी के दिन शनिवार की शाम आयोजित संत समागम व भंडारे में संतों व स्थानीय लोग शामिल हुए। हालांकि ठंड व कोरोना के कारण संतो तथा श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य वर्ष के अनुपात कम जुटी ।
यहां हर साल वसंत पंचमी के अवसर पर समाधि स्थल पर संत समागम व भंडारे का आयोजन होता है। रातभर सतगुरु सागर व संत कबीर का भजन-कीर्तन होता है। यहां दो दिनों तक अध्यात्म की गंगा प्रवाहित होती है। समाधि स्थल पर भोग लगाने व अपने अपने गुरु के भोग लगाने के बाद उनके अनुयायी प्रसाद ग्रहण करते हैं।
वसंत पंचमी के दूसरे दिन भतवानी के बाद संतों की विदाई होगी। इस स्थल के बारे में लोगों की मान्यता है कि सच्चे मन से स्वामी जी के समाधि स्थल पर आकर सच्चे मन से मन्नत मांगने वाले की मुरादें अवश्य हीं पूरी होती है। इसलिए हर वर्ष यहां मन्नतें मांगने व मन्नतें पूरी होने पर अनुयायी समाधि स्थल की पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ बढ़ती जाती है।
इसमें शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों सिवान, सारण, गोपालगंज सहित उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा व अन्य राज्यों तथा नेपाल से संत व उनके अनुयायी आते हैं। यहां गुरु-शिष्य परम्परा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
इस पावन स्थल पर सारी पट्टी के आलावा भगवानपुर , रामपुर , जगदीशपुर , ब्रह्मस्थान , सोंधानी , सहस रा व सहित कई गांवो के श्रद्धालु आयोजन को सफल बनाने के अपनी सेवा देते है । जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी स्थित स्वामी जगरनाथ दास के समाधि स्थल के अनुयायि भारी संख्या में पधारे है । समाधि स्थल के पूर्वी छोड़ पर अवस्थित रौनक सरोवर के किनारे संतो द्वारा लगाई गई धुइं पूरे
वातावरण को भक्तिमय बना दिया है ।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें ः विधायक नेसाइबर सेंटर का किया उद्घाटन
महेंद्र मिश्र कला के एक कुशल साधक थे : डॉ अशोक प्रियंबद
वह वीर सपूत जिसने कर दिया था क्रूर कलेक्टर का अंत,कैसे?
मशरक की खबरें : पुलिस ने बंद मकान में चोरी कांड का किया खुलासा, एक गिरफ्तार
सोशल मीडिया के हर एक यूजर को ‘आवारा मीडिया’ पढ़ना चाहिए : शिक्षा मंत्री
क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी?