गजब का प्रेम : पति की मौत के बाद पत्नी की भी थम गई सांसे, देर रात एक चिता पर हुआ
अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अनमोल होता है। दोनों अग्नि के सामने शादी के सात फेरे लेकर सात वचन के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं। आपने साथ जीते तो बहुत से दंपत्ति को देखा होगा। लेकिन मरे भी साथ साथ ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। एक ऐसी ही दिल को झकझोर देने वाली खबर गया जिले के टिकारी प्रखंड के केसपा गांव से आई है। जहां पति के मौत की सूचना के महज दो घंटे बाद पत्नी दुनिया को अलविदा कह दी। इस घटना के बाद दोनों के प्यार और बलिदान की चर्चा गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में हो रही है।
दरअसल केसपा गांव के शिक्षाविद समाज सेवी सकलदीप शर्मा पिछले 20 दिनों से कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे और पटना के अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत थे। शर्मा कोरोना से तो जंग जीत लिए थे। लेकिन फेफड़े के संक्रमण में जिंदगी की जंग हार गए। जब मंगलवार को दोपहर बाद इसकी सूचना घर पहुंची तो पूरा परिवार शोक में डूब गया। इधर उनका पार्थिव शरीर पटना से केसपा के लिए रवाना हुआ। तभी उनकी पहली पत्नी इंदु देवी पति के मौत का सदमा बर्दास्त नही कर सकी और दम तोड़ दिया।
सकलदीप शर्मा की पहली शादी महज 11 वर्ष की उम्र में इंदु देवी से हुई थी। लेकिन कई वर्षों तक पत्नी से संतान की प्राप्ति नहीं हुई। जिसके बाद पत्नी के ही आग्रह पर उन्होंने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी से दो पुत्र और दो पुत्री हुई। दोनो के बीच (पति पत्नी) प्रेम और व्यवहार में कभी खटास पैदा नही हुआ। उनके चारों बच्चे भी इंदु देवी को अपनी मां के समान ही दर्जा देते रहे। या यों कहें अपनी माँ से बढ़कर हमेशा स्नेह और प्यार दिया। सभी एक परिवार में खुशी पूर्वक जीवन यापन कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व उनके पौत्र की शादी थी। उन्होंने शादी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया। लेकिन बारात से लौटने के पश्चात वे कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। और अंततः जिंदगी की जंग हार गए। आज हर किसी के जुबान दोनों की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बना है।
यह भी पढ़े
कार की ठोकर लगने से एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल
नीतीश सरकार पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का बढ़ा हुआ वेतन अप्रैल से ही देगी
भगवानपुर हाट की खबरें : चिकित्सक की गाड़ी लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल