शेर के पुरुषोत्तम नाथ मेले में पांचवें दिन भी सजी लकड़ी और श्रृंगार की दुकानें
शेर का पुरुषोत्तमनाथ मेला हुआ गुलजार, उमड़ रहे खरीददार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के ऐतिहासिक पुरुषोत्तमनाथ मंदिर शेर में महाशिवरात्रि के अवसर चल रहे मेले के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को भी गुलजार रहा l इस दिन भी फर्नीचर व श्रृंगार की खरीद – बिक्री के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी l महाराजा सोफा, रनिया और दीवान पलंग , सानिया ड्रेसिंग टेबुल आदि की मेले में काफी बिक्री हुई l
शनिवार से शुरु फर्नीचर का मेला 28 फरवरी तक चलेगा l मेले में सत्तर लाख से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है l सी ओ अभिषेक कुमार ने बताया कि फर्नीचर और श्रृंगार मेले में विभिन्न जिलों से पहुंचे व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर सिधवलिया थाने की पुलिस को जिम्मेवारी सौंपी गई है l पुलिस की एक कंपनी मेले परिसर में कैंप कर रही है l
इस बार फर्नीचर मेले में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के बलिया, सारण, पूर्वी चंपारण तथा सिवान जिले से भी लकड़ी व्यवसाई अपनी दुकान लेकर पहुंचे हैं l मेले में सात हज़ार रुपए से लेकर चालीस हजार रूपए तक पलंग की बिक्री हो रही है l इनमें सिंगल बेड, डबल बेड, एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन में सजाए गए हैं l डायनिंग टेबल, बेसिन टेबल, सोफा सहित श्रृंगार दुकानें मेले की शोभा बढ़ा रही है l
सीमावर्ती जिले पूर्वी चंपारण के केसरिया के लकड़ी कारोबारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि बढ़ती मंहगाई के बावजूद बेहतर क्वालिटी ग्राहकों को पसंद है l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार और एस आई सतिभा कुमारी ने बताया कि मेले की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है l हमारी नजर मेले की ही तरफ है l यह मेला 28 फरवरी तक चलेगा l
यह भी पढ़े
रूस-यूक्रेन के युद्ध में वह घटनाएं जिन्होंने बदल दी जंग की तस्वीर
भोज में भोजन की बर्बादी रोकने की क्यों जरूरत है?
भोज में भोजन की बर्बादी रोकने की क्यों जरूरत है?
उत्तर प्रदेश विधानसभा में हो रहे बदलावों के बीच जनसामान्य में यहां भ्रमण को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा