सर्वर फेल होने से मशरक में आरटीपीएस काउंटर पर कार्य बाधित, लोगों को हुई परेशानी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर का सर्वर फेल रहने से गुरूवार को आवेदकों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। गुरूवार को पूरे दिन लोगों को आरटीपीएस काउंटर से मिलने वाली सभी सेवाएं बाधित है।
वहीं सुबह से आएं ऑनलाइन आवेदक को अपना आवेदन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।
विभिन्न प्रायोगिक परीक्षाओं व प्रोत्साहन राशि पाने के लिए छात्रों को जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र की जरूरत पड़ रही है। लेकिन आरटीपीएस काउंटर पर आने पर सर्वर डाउन होने की जानकारी मिली तो परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर आई महिलाओं ने बताया कि सुबह में बेटी को लेकर जाति बनवाने के लिए काउंटर पर पहुंची तो देखा कि सर्वर डाउन हैं जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में आईटी सहायक अमित कुमार ने बताया कि सर्विस प्लस सॉफ्टवेयर का सर्वर काफी धीमा चल रहा है। जिसके कारण आरटीपीएस सेवा प्रभावित है। इसके लिए वरीय पदाधिकारियों को सुचना दी गई है।
यह भी पढ़े
टीकाकरण महाभियान : 15-17 आयुवर्ग के लोग टीकाकरण पूरा करने के प्रति जागरूक
बसडीला ब्रम्ह स्थान पर 81वें नव दिवसीय अखण्ड रामनाम यज्ञ प्रत्येक वर्ष की भांति शुरू
बचपन से पड़ा था राष्ट्रभक्ति का बीजारोपण – ललितेश्वर