सुरहियां गांव में मंदिर निर्माण हेतु कार्य आरंभ हुआ
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान, बिहार
सुरहियां गांव में मंदिर निर्माण हेतु भूमि दान किया गया ! मंदिर में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल के साथ लगभग 51 फीट का होगा ! इस मंदिर का निर्माण काली स्थान सेवा समिति ट्रस्ट सुरहिया के द्वारा किया जाएगा ! भूमि पूजन में गांव के यजमान के रूप में श्री भोज यादव व पुरोहित के रूप में बनारस के विद्वान के द्वारा मंत्रों के उच्चारण के साथ नींव का कार्य शुभारंभ किया गया !
इस भूमि पूजन में श्री पुण्यदेव मांझी,श्री रामसेवक चौधरी,श्री वीरेंद्र गिरी, श्री नरेंद्र शर्मा, श्री छोटेलाल महतो,श्री वीरेंद्र प्रसाद, श्री रामबाबू यादव,श्री विश्वकर्मा शर्मा,श्री जितेंद्र प्रसाद,श्री विपिन शर्मा,श्री वीरेंद्र यादव, श्री राजेश यादव,श्री संजय मांझी,श्री संतोष पंडित,श्री विनोद यादव,श्री राजेश गिरी,श्री हरेंद्र मांझी,श्री मनीष महतो,श्री संजय मांझी,श्री अभय शर्मा,प्रमोद यादव,रवि कुमार, राहुल कुमार, आलोक कुमार,गोपाल पासवान उपस्थित रहे !
” काली स्थान सेवा समिति ट्रस्ट सुरहियां” न्यास का गठन 2022 में किया गया था ! गांव के सर्वांगीण विकास के लिए इस न्यास का गठन किया गया ! इस ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रिंस कुमार गिरी, सचिव – मुन्ना कुमार यादव,कोषाध्यक्ष – अनिल कुमार महतो को बनाया गया !
- यह भी पढ़े………..
- छठ महापर्व में पूरा परिवार एक साथ जुटता है
- ‘नई दिशा परिवार’ ने अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया