बिजली के करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत,गांव मे मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शफी छपरा गांव निवासी भूखल राम के 45 वर्षीय पुत्र जीवन राम का करंट लगने से शनिवार को अचानक मौत हो गई । मौत का खबर सुनते ही परिवार और गांव में कोहराम मचा गया। शनिवार को हंसी-खुशी काम पर निकले मजदूर की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। मृतक के परिजनों के रोने से समूचा गांव शोक में डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मुर्गिया टोला के एक मिस्त्री के घर में हेल्पर का काम करने जीवन राम गया था । जीवन राम काम करते समय अचानक बिजली के तार में जाकर सट गया और बिजली चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । आनन-फानन में जीवन राम को एक निजी अस्पताल बड़हरिया लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जीवन राम की मृत्यु हो जाने की पुष्टि कर दीय । हालांकि जीवन राम को अस्पताल लाने से पूर्व ही घटनास्थल पर मौत हो चुकी थी।
बिजली करंट से जीवन राम की मौत की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना और मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर एएसआई राजकुमार कश्यप और एएसआई शैलेश कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचकर मृतक जीवन राम का शव अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं। दो लड़का एक लड़की है । बड़ा लड़का सचिन कुमार है जबकि छोटा लड़का सोनू कुमार है। एक बेटी मनीषा कुमारी है । इधर घटना को लेकर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी गरीब व्यक्ति है । घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था।जो मजदूरी कर परिजनों का पेट पालता था। जिला पार्षद मीठू बाबू और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय से बिजली करंट से जीवन राम की अकाल मौत होने पर आपदा राहत कोष योजना से मृतक के परिजनों को सहतार्थ चार लाख रुपया देने की मांग की है।
यह भी पढ़े
बीजेपी नेता ने संतों, पुजारियों और गुरुजनों को किया सम्मानित
बसंतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
पेगासस भी हाइब्रिड वॉरफेयर का एक हथियार है, कैसा है यह युद्ध?
जम्मू-कश्मीर में 2012 से 2016 के बीच 2 लाख फर्जी लाइसेंस बंटे,कैसे?