नौ सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय में किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जनता की समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को पार्टी के लाल बैनर झंडा के तले धरहरा मठिया से चलकर अमनौर मुख्यालय पहुँचे।जहा नौ सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के बीरुद्ध प्रदर्शन किया।सभी केंद्र सरकार के बिरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।जिसका नेतृत्व अंचल सचिव नन्द कुमार गिरी ने किया।इनका आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार के नाकामी के कारण महंगाई,बेरोजगारी,लूट खसोट बढ़ा है।अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक गरीबो का शोषण कर रहे है।
गरीबो को एक पीएम आवास आवंटन नही कराया जा रहा है।पीएम आवास के राशि से अमीरों की महल बन रहा है। धर्मपुरजाफर व हरनारायण पंचायतों में एक एक ब्यक्ति के घर सात से आठ पीएम आवास आवंटन होने का आरोप लगाया है।इनका कहना है कि सरकार हमारी नौ सूत्री मांगों पर विचार करे,हमारी मांगे है कि बाढ़ सुरक्षा का स्थायी समाधान निकाला जाय, महंगाई बेरोजगारी पर रोक लगाई जाय, सभी लोगो का राशन कार्ड बनवाई जाय,
दाखिल खारिज के काम मे बड़े पैमाने पर हो रही लूट को समाप्त किया जाय।सभी गरीबो को वास की भूमि उपलब्ध कराई जाय, एक भी गरीबो को इंद्रा आवास नही दिया जा रहा है जांच की मांग किया है।कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीडीओ से मिलकर नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा,इस मौके पर राम सिंहासन राय,बहारण राय,राम लाल राय,अब्दुल करीम,पसुपति सिंह,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा, लड़का दबा
पानापुर की खबरें : विद्यालय में हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
समन्वय बनाने के लिए निकाली बाइक रैली
रघुनाथपुर : शिवमन्दिर तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में सीओ निखिल कुमार ने उठाया बड़ा कदम
2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री ?
बिहार के छपरा में मुबारकपुर हत्याकांड के विरोध में भाजपा का एक दिवसीय धरना
बाराबंंकी की खबरें : मरीजोंं से मिले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और सांसद उपेंद्र रावत
फंदे से लटका मिला महिला का शव,क्यों?