मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुचाएं : अल्ताफ आलम राजू
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता में सारण जिला जदयू कार्यालय में बिहार प्रदेश जदयू महासचिव राणा रणधीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में जिला जदयू के महत्वपूर्ण साथियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान सभी साथियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए जदयू को मजबूत करने पर बल दिया साथ ही विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।
अपने संबोधन में राणा रणधीर सिंह ने सभी साथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती को लेकर सभी साथियों से एक -एक कर सुझाव मांगे जिससे प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जा सके सभी साथियों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया अपने संबोधन में पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने संगठन को धारदार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर बल दिया पूर्व विधायक रंधीर सिंह ने सभी उपस्थित साथियों का आभार व्यक्त किया, प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह बिकल ने सभी पधारे हुए साथियों का अपनी ओर से आभार व्यक्त किया।
जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने इस बैठक में आए हुए सभी सम्मानित कार्यक्रता साथियों का स्वागत किया पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौड़ ,जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह, अरशद प्रवेश मुन्नी,भोला सिंह ,पशुपति पटेल, जिला कार्यालय प्रभारी ब्रजेश कुमार,प्रदेश महासचिव तकनीकी प्रकोष्ठ सुधारकर भारद्वाज, गुड्डा सिंह, चंद्रभूषण पंडित,कुसुम देवी , ईo प्रभाष शंकर,वसीम खान ,रविंद्र सिंह कुशवाहा, संजय राम,कुसुम देवी, शंभू मांझी, कुसुम रानी,सुनील सिंह,जितेंद्र सोनी,जहांगीर आलम
मुन्ना,जय प्रकाश महतो, चांदनी सिंह,रमेश कृष्ण कुशवाहा, हरेश महतो, मनोज सिंह , अनिल कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह,सुनील सिंह,शिवनारायण पटेल, रामाधार सिंह ,टन्नु सिंह, रामलक्ष्ण महतो, गुड्डू सिंह, विवेक सिंह, पप्पू कुमार सिंह,दीपक सिंह, रवीन्द्र कुमार,सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भोजपुर गायक टुनटुन यादव के प्रोग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग, श्रद्धांजिल सभा में शक्ति प्रदर्शन
मनुष्य के जीवन में पितृऋण अदायगी का अवसर देने और पितृपक्ष के महत्व एवं बदलते परिवेश पर विशेष
हाजीपुर में अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सुलझा, आरोपी पटना से गिरफ्तार
मराठा साम्राज्य की विरासत को संरक्षित करने की क्यों आवश्यकता है?
क्या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर से भारत-चीन के सैनिकों की वापसी हुई है?
बिहार के शराब माफिया ने काटी ‘पुष्पा’ की कान, पेट्रोल टैंकर से निकली 25 लाख की पेटियां
Vinay Tiwari IPS: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए रेल एसपी विनय तिवारी? नाम सुनकर ही थर्रा उठते हैं अपराधी