कृषि विज्ञान केंद्र में यंत्रीकरण विषय पर कार्यशाला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में मंगलवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 95 वां स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस के तीसरे दिन कृषि यंत्रीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने किसानों का स्वागत करते हुए केंद्र के विभिन्न प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दिए। उन्होंने धान की सीधी बोआई की जानकारी और मोटे अनाज की विस्तृत जानकारी दी।
केंद्र के कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक अभियंता कृष्णा बहादुर छेत्री ने जीरो टिलेज से धान की बोआई , लेजर लैंड लेबलर मशीन से भूमि समतलीकरण, मेड पर अरहर मक्का के बोआई और कृषि में नए तकनीकी का उपयोग कर के किसान अपने लागत को कम कर के अधिक आय अर्जित करने की जानकारी दी एवम मशीनों का प्रदर्शन भी कराया गया।
इस कार्यक्रम में केंद्र के विभिन्न वैज्ञानिकगण डॉ हर्षा वी आर, डॉ नंदीशा सी वी, डॉ जोना दाखो , वैज्ञानिक सरिता कुमारी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन एसआरएफ शिवम चौबे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर किसानों को सहजन का पौधा वितरण किया गया । कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान नितेश कुमार, शंभूनाथ सिंह, संजय सिंह, गंगासरन तिवारी, देवांति देवी, ममता देवी आदि किसान उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
डॉ. संजीव कुमारी की पुस्तक “शिव पुरोहित: जंगम” इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
सिसवन की खबरें :दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा आयोजित
खाना बनाने के दौरान बच्चा झुलसा,सदर अस्पताल रेफर
उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया मशरख प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
भगवानपुर: प्रेम प्रसंग में युवक को बंधक बना पीटकर किया अधमरा
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली