सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित 

सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित
श्रीनारद मीडिया : विनीताअमितेश (सहरसा ग्रामीण) बिहार!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान -द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस तरल एवं कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु जिला जल एवं स्वच्छता समिति सहरसा के सदस्यों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहरसा के साथ बैठक -सह-कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसमें उप विकास आयुक्त द्वारा इस योजना का उद्देश्य संपूर्ण स्वच्छ्ता के महत्व को बतलाया गया एवं इसे प्राप्त करने की रणनीति पर चर्चा की गई ।उन्होंने कहे कि चयनित वितीय वर्ष हेतु इस बार तीस ग्राम पंचायतों का कार्य योजना का अनुमोदन हुआ है।इन पंचायतों में कार्य शुरू होने के बाद अन्य पंचायतों में भी शुरू करने की बात कही।

ठोस एवं तरल कचरा परिसम्पत्तियों का निर्माण हेतु क्रियान्वयन एजेंसी का चयन एवं नियमानुसार क्रियान्वयन एजेंसी को राशि विमुक्त करने पर निर्णय हुआ। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु नियमानुसार स्थल का चयन एवं उपर्युक्त भवन या शेड का निर्माण विभागीय अभिसरण से किया जा सकता है।

इस हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को नामित किया जा सकता है।इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संबंधित उपकरण के मानक एवं खरीद की प्रक्रिया पर निर्णय भी हुआ।इस कार्यक्रम के दिशा -निर्देश के प्रावधानों के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक के चयन हेतु निर्धारित पात्रता एवं आहर्ता वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रखंड स्तर से जिला को प्रेषण के उपरांत डी डब्लू एस सी द्वारा अनुमोदन हुआ।

सभी प्रखंडों में कहरा प्रखंड में बेकार प्लास्टिक प्रबंधन इकाई बनाने हेतु मॉडल के तौर पर चयन किया गया ।जिसका अनापत्ति अंचलाधिकारी द्वारा देने का निर्देश भी दिया गया ।प्लास्टिक कचड़े को पूर्णतया वातावरण से निपटान हेतु प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र को व्यवसाईक आधार से जोड़ने पर निर्णय लिया गया ।इस बैठक में जिला समन्वयक डी डबलू एस सी, जिला सलाहकार, जिला सलाहकार , सत्तर कटैया प्रखंड समनवक नेहा सिंह एवं सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े

पंचदेवरी में समारोह पूर्वक दी गई शिक्षक की विदाई

शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते – प्राचार्य  

मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा के शासी निकाय के सचिव सह विधान पार्षद काे पुत्र शोक 

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान उत्तर बिहार प्रांत में हुआ शुरू 

Leave a Reply

error: Content is protected !!