हर साल नवंबर महीने के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है विश्व दर्शन दिवस
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हर साल नवंबर महीने के तीसरे गुरुवार को विश्व दर्शन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व दर्शन दिवस 18 नवंबर 2021 को मनाया जा रहा है। यह दिवस अकादमिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करता है और वैश्विक मुद्दों के समाधान में दार्शनिक ज्ञान के योगदान पर प्रकाश डालता है।
विश्व दर्शन दिवस प्रतिवर्ष नवम्बर माह के तीसरे गुरुवार को यूनेस्को के नेतृत्व में मनाया जाता है। वर्ष 2002 से यूनेस्को ने विश्व दर्शन दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ की। वर्ष 2005 में यूनेस्को सम्मेलन में यह निश्चय हुआ कि प्रत्येक वर्ष विश्व दर्शन दिवस नवंबर महीने के तीसरे गुरूवार को मनाया जायेगा। विश्व दर्शन दिवस उन दार्शनिकों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व को स्वतंत्र विचारों के लिए स्थान उपलब्ध कराया। इस दिवस का उद्देश्य दार्शनिक विरासत को साझा करने के लिए विश्व के सभी लोगों को प्रोत्साहित करना और नए विचारों के लिये खुलापन लाने के साथ-साथ बुद्धिजीवियों एवं सभ्य समाज को सामाजिक चुनौतियों से लड़ने के लिए विचार विर्मश को प्रेरित करना है।
यह भी पढ़े
बसंतपुर प्रखंड के जिला परिषद पद से रेणु यादव विजयी, किसकों कितना मिला मत, पढ़े खबर
बसंतपुर प्रखंड के आठ पंचायतों में कौन कहां से बीडीसी के पद पर जीता, किसकों कितना मिला मत, पढ़े खबर
बसंतपुर प्रखंड के आठ पंचायतों में कौन कहां से सरपंच पद पर जीता, किसकों कितना मिला मत, पढ़े खबर