श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
सीवान शहर के गौशाला रोड स्थित श्री साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे मनाया गया! इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ रामेश्वर कुमार एवं सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर ए एस अनवर द्वारा केक काटा गया.
वर्ल्ड फिजियो थेरेपी डे के अवसर पर डॉ अनवर ने बताया की जटिल से जटिल बीमारियों के ठीक होने में फिजियो थेरेपी बहुत बड़ा सहायक होता है कई बार देखा जाता है कि प्लास्टर लगने के कारण जोड़ों में जकड़न हो जाता है जो कि प्लास्टर कटने के बाद हाथ या पैर पूरी तरह से नहीं खोल पाते हैं। ऐसी परिस्थिति में फिजियोथैरेपी ही एक ऐसा माध्यम है जिससे जोड़ों के जकड़न से निजात मिलता है बच्चों में भी एक जन्मजात बीमारी होती है जिसे सेरेब्रल पाल्सी बोलते हैं..
इस बीमारी से भी निजात फिजियोथेरेपी से ही मिलता है हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ रामेश्वर कुमार ने कहा की हमारे पास भी बहुत सारे ऐसे दर्द से पीड़ित मरीज आते हैं जिनको दवाइयों से बहुत लाभ नहीं मिलता है. इस परिस्थिति में अगर उनको फिजियो थेरेपी दिया जाता है तो जल्द ही ठीक हो जाते हैं.
पैरालाइसिस के मरीज जिनका पैरालाइसिस तो ठीक हो जाता है लेकिन हाथ पांव में कमजोरी के कारण मरीज चल फिर नहीं सकता हाथ से कुछ उठा नहीं सकता ऐसी स्थिति में भी फिजियो थेरेपी एक कारगर उपाय है और महत्वपूर्ण बात फिजियो थेरेपी एक ऐसी विधा है जिसे हर उम्र के लोग बच्चे महिलाएं लड़के लड़कियां बूढ़े भी ले सकते हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर अरिंदम मुखर्जी डॉक्टर पीयूष रंजन संध्या सोनी कुमारी हुमा रियाज डॉक्टर ओसामा समी डॉक्टर राजेश सिंह डॉक्टर जैनुल आबेदीन डॉक्टर सृष्टि साहेब हुसैन चीफ अकाउंटेंट चंद्र भूषण यादव सहित हॉस्पिटल के सभी स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
यह भी पढ़े
मांझी:कौरुधौरु ग्रामकचहरी के सरपंच पद से महिला उम्मीदवार हेवन्ति देवी 10 सितम्बर को करेंगी नामांकन
भूकंप के झटकों से दहला मेक्सिको, रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई तीव्रता; हिली इमारतें
भूकंप के झटकों से दहला मेक्सिको, रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई तीव्रता; हिली इमारतें