श्रीसाई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया
फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में केक काटकर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया
फीजिओथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है, जिसकी सहायता से जटिल रोगों का इलाज आसानी से किया जाता है : डा0 रामेश्वर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी हॉस्पिटल के फिजियोथैरेपी डिपार्मेंट में केक काटकर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया इस मौके पर डॉ रामेश्वर कुमार ने बताया कि फीजिओथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है, जिसकी सहायता से जटिल रोगों का इलाज आसानी से किया जाता है। हालांकि, भारत में बहुत कम ही लोग इसके प्रति जागरूक हैं, जिस वजह से वो इसका लाभ कम ही उठा पाते हैं, फिजियोथेरेपी किसी भी उम्र में ली जा सकती है। बच्चे, महिलाएं, लड़के, लड़कियां, बूढ़े सभी उम्र के लोग फिजियोथेरेपी ले सकते हैं।
ऑस्टिओअर्थराइटिस, स्पाइनल इंजरी जैसी जटिल बीमारियों का इलाज फिजियोथैरेपी से संभव है। इसका कोई साइड एफेक्ट भी नहीं होता है। इस मौके पर श्री साई हॉस्पिटल के सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अनवर ने बताया कि
फिजियोथेरेपी एक मॉर्डन चिकित्सा पद्धति है, जिसमें घुटनों, पीठ, कमर दर्द आदि कई शारीरिस समस्याओं से निपटने के लिए बिना दवा और सर्जरी किए इलाज किया जाता है। यह प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा किया जाता है। इसमें कई तरह के एक्सरसाइज के जरिए शरीर की मांसपेशियों को सही अनुपात में सक्रिय करने की कोशिश की जाती है।
आजकल लोगों को कई तरह की शारीरिक समस्याएं और दर्द से दो-चार होना पड़ता है। इसकी वजह है घंटों लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करते रहना, गलत मुद्रा में बैठना, एक्सरसाइज या फिर खेलने-कूदने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव या जख्म होना। इन सभी का इलाज एक फिजियोथेरेपिस्ट करते है। डॉ ए एस अनवर ने बताया कि फिजियोथेरेपी करवाते समय रखें इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है। अक्सर लोग बीच में ही फिजियोथेरेपी करवाना बंद कर देते हैं।.
ऐसा करने से आपको पूरा लाभ नहीं होगा। इसमें कई सेशन होते हैं, जिसे पूरा करना जरूरी है। आप चाहते हैं कि इसका लाभ लंबे समय तक हो, तो सभी सेशन को पूरा करें। कितने दिनों तक फिजियोथेरेपी सेशन के लिए आना होगा, इसके बारे में पहले ही फिजियोथेरेपिस्ट से पूछ लें। मरीज की शारीरिक स्थिति को अच्छी तरह से जानने-समझने के बाद ही सेशन की शुरुआत करनी चाहिए। किसी अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट से ही अपना इलाज करवाएं। सस्ते के चक्कर में पड़ेंगे तो पूरा लाभ नहीं होगा और आपकी समस्या यूं ही बनी रहेगी।
इससे आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। यह शरीर को फायदा ही पहुंचाती है। यदि आप इसे नियंत्रित रूप से लेते रहते हैं, तो लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। इससे आप कई तरह की बीमारियों से भी बचे रहते हैं। इस मौके पर डॉ जैनुल, डॉ अरीनदम मुखर्जी, डॉ मुकेश, चंद्र भूषण हॉस्पिटल में मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
श्री कृष्ण जन्मोत्सव 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया
सत्येन्द्र कुमार”बीनू”जैसा जुझारू कार्यकर्ता की जरूरत है बी जे पी को – शिव प्रकाश- संगठ मंत्री
क्या इंडिया गठबंधन को सिर्फ़ वोट-शेयर के अवसरवादी गणित के भरोसे ही नहीं रहने चाहिए?