विश्व रेड क्रॉस दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी यूनिट सिवान के प्रांगण में बुधवार को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस झंडोत्तोलन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर आई सी आर सी के दूरदर्शी संस्थापक सर हेनरी डुनेट के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, अशोक कुमार गुप्ता, समाज सेवी डॉक्टर अली असगर सिवानी, वीरेंद्र पाण्डेय, मल्लिका कुमारी, गुड्डी देवी, विनोद कुमार आदि अनेकों समाज सेवियों ने सर डुनेल्ड को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । उक्त अवसर पर अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने कहा रेड क्रॉस संकट के समय मानवता , करुणा और एक जुटता के महता की याद दिलाता है।
डॉक्टर अली असगर सिवानी ने बताया कि वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाने का आइडिया पहली बार 1933में टोकियो जापान में आयोजित एक इंटरनेशनल रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सम्मेलन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। प्रथम विश्व युद्ध के तुरंत बाद विश्व को शांति सौहार्द स्थिरता की आवश्यकता थी ऐसे ही प्रयासों से रेड क्रॉस का जन्म हुआ, जिससे युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की सुरक्षा हो सके।
अशोक कुमार गुप्ता ने कहा की हम विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाकर व्यक्ति को मानवीय सहायता प्रदान करने और दुनिया भर में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने में रेड क्रॉस के महत्व को रेखांकित करते हैं।
रेड क्रॉस यूनिट सिवान के प्रांगण में झंडोत्तोलन कार्यालय कर्मचारी प्रधान लिपिक वीरेंद्र पाण्डे द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर अनेकों सदस्यों ने झंडे को सलामी दी।
यह भी पढ़े
मौसम विभाग ने बिहार के 38 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट, तेज हवा, ओलावृष्टि की संभावना
मशरक की खबरें : मतदान केंद्रों का डीडीसी और बीडीओ ने किया निरीक्षण
स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर बीईओ द्वारा प्रति हस्ताक्षर नहीं करने पर छात्रों ने किय प्रदर्शन
सड़क दुर्घटना में एक 17 वर्षीय युवक की हुई मौत जबकि दूसरा युवक गभीर रूप से हुए घायल
बिहार: नवादा में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, जब्त 13 मोबाइल ने खोल दिए कई राज…
सिसवन की खबरें :मतदान केंद्रों से संबद्ध हुए एनसीसी स्काउट के